एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन यानी बिग बी सदी के महानायक यूं ही नहीं बने, उन्होंने किस तरह से अपने व्यक्तित्व को शालीन बनाए रखा कि वो आज भी उतने ही डैशिंग लगते हैं. देखें उम्र के अनुसार उनके बदलते लुक्स लेकिन रिवाइंड अंदाज़ में.
पैड मैन अक्षय को खिलाड़ी कुमार नाम इसलिए दिया गया कि वो बेहद फिट हैं. देखें उनके चेहरे की मासूमियत किस तरह की थी यंग एज और बचपन में जो अब एक सकारात्मक परिपक्वता में बदल गई है.
सल्लु मियाँ यानी सलमान खान आज से बीस साल पहले भी युवा थे और आज भी हैं. यक़ीन नहीं होता तो देख लें. हालाँकि उम्र अपने निशान अलग अंदाज़ में दर्शाती ही है लेकिन फिर भी सलमान आज भी जवाँ दिलों की धड़कन हैं.
किंग खान यानी सबके प्यारे शाहरुख़ रोमांस के बादशाह हैं लेकिन उनके बचपन और बेहद यंग एज की तस्वीरें बहुत ज़्यादा नहीं देखी गईं. यहां उनकी ऐसी ही तस्वीरों को कलेक्शन है.