Close

देखें अपने फेवरेट एक्टर्स के रिवाइंड लुक्स… आज से लेकर यंग एज और चाइल्डहुड लुक बस एक क्लिक में! (Rewind: Watch Your Favourite Actors Smooth Transition)

एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन यानी बिग बी सदी के महानायक यूं ही नहीं बने, उन्होंने किस तरह से अपने व्यक्तित्व को शालीन बनाए रखा कि वो आज भी उतने ही डैशिंग लगते हैं. देखें उम्र के अनुसार उनके बदलते लुक्स लेकिन रिवाइंड अंदाज़ में.

https://youtu.be/DefcOK9pW88

पैड मैन अक्षय को खिलाड़ी कुमार नाम इसलिए दिया गया कि वो बेहद फिट हैं. देखें उनके चेहरे की मासूमियत किस तरह की थी यंग एज और बचपन में जो अब एक सकारात्मक परिपक्वता में बदल गई है.

https://youtu.be/qmhEu4unWSI

सल्लु मियाँ यानी सलमान खान आज से बीस साल पहले भी युवा थे और आज भी हैं. यक़ीन नहीं होता तो देख लें. हालाँकि उम्र अपने निशान अलग अंदाज़ में दर्शाती ही है लेकिन फिर भी सलमान आज भी जवाँ दिलों की धड़कन हैं.

https://youtu.be/JAWYKrRKVNM

किंग खान यानी सबके प्यारे शाहरुख़ रोमांस के बादशाह हैं लेकिन उनके बचपन और बेहद यंग एज की तस्वीरें बहुत ज़्यादा नहीं देखी गईं. यहां उनकी ऐसी ही तस्वीरों को कलेक्शन है.

https://youtu.be/JS3Teqnyj_U

यह भी पढ़ें: कंगना और रवि किशन के बाद रणवीर शौरी ने लगाई जया बच्चन की क्लास, कहा थालियां अपने बच्चों के लिए सजाते हैं ये लोग! (Actor Ranvir Shorey Responds To Jaya Bachchan’s Thaali Comment)

Share this article