कॉमेडी सीरियल्स में ‘भाबीजी घर पर हैं’ अपने अलग अंदाज़, अनोखे संवाद अदायगी के कारण शुरू से ही बहुत चर्चा में रहा है. तभी तो अधिकतर फिल्म स्टार्स अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए इसमें आते हैं. गोविंदा अपनी फिल्म ‘आ गया हीरो’ के लिए इस शनिवार इसमें नज़र आएंगे. अब इसका प्रसारण एक दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है यानी अब यह शनिवार को भी प्रसारित किया जाएगा. इसकी शूटिंग के दरमियान ही गोविंदा बीमार पड़ गए थे. पर इसके बावजूद न केवल उन्होंने शूटिंग पूरी की, बल्कि पूरी टीम के साथ काफ़ी वक़्त भी बिताया.
- ऊषा गुप्ता
Link Copied