Close

शक्ति कपूर के जन्मदिन पर जानें उनके राज़ (Unknown facts about Shakti Kapoor)

हैप्पी बर्थडे शक्ति कपूर

2  

शक्ति कपूर ज़बरदस्त विलेन के अलावा अच्छे कॉमेडियन, डांसर और चरित्र अभिनेता भी रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर आइए, उनसे जुड़े कुछ ख़ास पहलुओं के बारे में जानते हैं.

* शक्ति कपूर का असली नाम सुनील सिकंदरलाल कपूर है.

* उन्हें अपना सुनील नाम पसंद नहीं था, इसलिए उन्होंने इसे बदलकर शक्ति रख दिया.

* उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के करोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की.

* उनके पिता की कनाट प्लेस पर टेलरिंग की शॉप थी.

* वे स्पोर्ट्स कार के बेहद शौक़ीन हैं.

* उनकी पत्नी शिवांगी ऐक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन हैं.

* शक्ति कपूर की मुलाक़ात शिवांगी से फिल्म क़िस्मत के सेट पर हुई थी. वहीं पहली नज़र में उन्हें शिवांगी से प्यार हो गया था.

* फिर वे अक्सर शिवांगी को अपनी स्पोर्ट्स कार में घूमाने लगे और धीरे-धीरे शिवांगी भी उन्हें चाहने लगी थीं.

* उनके दो बच्चे हैं. श्रद्धा कपूर आज की बेहतरीन अदाकारा हैं, तो बेटा सिद्धांत फिल्म निर्देशन से जुड़ा है.

* साल 2005 में उन पर स्टिंग ऑपरेशन हुआ था, जो बहुत चर्चा में रहा. बकौल उनके चैनल ने अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए उनके साथ ऐसा किया था.

* इसी कारण उन पर फिल्म एंड टेलीविज़न प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया ने बैन लगाया था, जो हफ़्तेभर बाद हटा भी दिया था.

* शक्ति कपूर एक बार अपने पैरेंट्स को अपनी फिल्म इंसानियत के दुश्मन दिखाने के लिए ले गए. फिल्म में उनके रेप सीन को देखकर उनकी मां बेहद नाराज़ हुई और सिनेमा हॉल से बाहर आ गईं. साथ ही उनके पिता ने भी उन्हें ख़ूब डांट लगाई.

- ऊषा गुप्ता

Share this article