Close

सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए मानव-अर्चना का पवित्र रिश्ता फिर एक बार! अंकिता लोखंडे ने दी जानकारी (Tribute To Sushant Singh Rajput: Pavitra Rishta To Be Re-telecast)

जी हां, दर्शकों का फ़ेवरेट शो पवित्र रिश्ता फिर से दर्शकों के बीच आ रहा है. खुद अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर भी यह खबर शेयर की और कैप्शन दिया- फिर एक बार ❤️... देखना ना भूलें ??
जैसाकि हम सभी जानते हैं सुशांत की मौत के बाद लोग उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं और उनकी न्याय की लड़ाई में एक साथ आवाज़ भी उठा रहे हैं. खुद अंकिता भी इस मुहिम में लगी हुई हैं तो ऐसे में लोग बार बार यही चाह रहे थे कि काश अंकिता और सुशांत यानी अपने मानव और अर्चना को वो साथ साथ देख पाते. क्योंकि यही वो शो था जिसने अंकिता और सुशांत की रील ही नहीं रियल लाइफ जोड़ी भी बनाई थी और उन दोनों को घर घर में सबका फेवरेट बनाया था.

कामयाबी के ऐसे झंडे गाड़े थे कि सुशांत एक सुपर स्टार बन गए थे और अंकिता पसंदीदा बहू. दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन अचानक ही उनका ब्रेकअप हो गया जिससे फैंस सबसे ज़्यादा आहत थे. उन्हीं फैंस के लिए और सुशांत को एक ट्रिब्यूट देने के लिहाज़ से भी यह शो फिर से प्रसारित होगा.

पवित्र रिश्ता ज़ी पर रोज़ दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक दिखाया जाएगा. अंकिता भी काफ़ी खुश हैं इस बात से.

यह भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Share this article