Close

लगातार दूसरी बार हिना खान बनीं टीवी जगत की मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन, जेनिफर विंगेट, निया शर्मा को भी पछाड़ा- ये हैं टॉप 10 (These Are The 10 Most Desirable Women On Television)

हिना खान की फैन फॉलोइंग और पॉप्यूलैरिटी समय के साथ बढ़ती ही जा रही है और टीवी जगत की मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन की लिस्ट में टॉप करने के बाद यह बात साबित हो गई. हिना ने लगातार दूसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया. उन्होंने जेनिफर विंगेट और निया शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया. हिना बेहद खुश हैं और उनकी मानें तो उनकी नज़र में प्रियंका चोपड़ा हैं मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन और महेंद्र सिंह धोनी हैं मोस्ट डिज़ायरेबल मैन. हिना को हम बधाई देते हैं और आगे की लिस्ट देखते हैं.

Hina Khan

जेनिफर विंगेट इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहीं. बेहद में एक निगेटिव किरदार को इतनी ख़ूबसूरती से निभाया जेनी ने कि वो दर्शकों की फ़ेवरेट बन गई. उनकी हर अदा बेहद प्यारी लगती है.

Jennifer Winget

निया शर्मा तीसरे नंबर पर रहीं. निया टीवी जगत की फ़ैशन क्वीन हैं और नागिन के बाद ख़तरों के खिलाड़ी जीतने के बाद उनके फैंस काफ़ी खुश हैं.

Nia Sharma

एरिका फ़र्नांडिस काफ़ी मशहूर हो चुकी हैं और कसौटी ज़िंदगी में प्रेरणा की भूमिका निभाने के बाद उनके चाहनेवालों में इज़ाफ़ा ही हुआ है.

Erica Fernandes

करिश्मा तन्ना की सेक्सी अदाओं से कौन बच पाया है. बिग बॉस से लेकर ख़तरों के खिलाड़ी की विनर बनने तक उन्होंने दर्शकों का दिल ही जीता है. वो रहीं पांचवे नंबर पर.

Karishma Tanna

छठे नंबर पर हैं दिव्या अग्रवाल, जी हां याद आया ना स्प्लिट्सविला फेम दिव्या को भला कौन भूल सकता है.

Divya Aggarwal

शिवांगी जोशी यानी ये रिश्ता क्या कहलाता है की नायरा रहीं सातवीं पोज़िशन पर.

Shivangi Joshi

सुरभी ज्योति को नागिन में भी बेहद पसंद किया गया. उनकी स्वीट स्माइल ने सबका दिल जीत रखा है. यही वजह है कि वो आठवें नंबर पर रहीं इस लिस्ट में.

Surbhi Jyoti

स्प्लिट्सविला स्टार मायशा अय्यर और स्प्लिट्सविला सीज़न 12 की विजेता मायशा अपनी फ़ैशन सेंस के लिए भी फैंस के बीच काफ़ी मशहूर हैं. वो इस लिस्ट में नौवीं पायदान पर रहीं.

Maisha Iyer

छोटी सरदारनी ने सबका दिल जीत रखा है. निम्रत कौर की मासूमियत और इनोसेंसी सबको पसंद है और यही वजह है कि वो दसवीं पोज़िशन पर रहीं. मुबारक हो छोटी सरदारनी और मुबारक हो सभी को.

Nimrat Kaur

यह भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Share this article