शहनाज़ गिल को भला कौन भूल सकता है. बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी जोड़ी बेहद पसंद की गई थी. शहनाज़ को पंजाब की कैटरीना कैफ़ भी कहा जाता है और वहां उनकी फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी ज़्यादा है.
शहनाज़ पंजाबी अल्बम्स निकालती हैं जिनको रिकॉर्ड तोड़ सफलता मिलती है. उनके विडीयोज़ काफ़ी हिट होते हैं और लोग उन्हें बेहद प्यार भी करते हैं .
शहनाज़ ने बिग बॉस में भी दर्शकों का दिल अपनी क्यूटनेस से जीत लिया था. इसके अलावा शहनाज़ का वो गोलू मोलू लुक भी लोगों को बेहद पसंद आया था. शहनाज़ पूरे देश की ही नहीं काफ़ी सेलेब्स की भी फ़ेवरेट बन चुकी थीं. उनकी इनोसेंसी ने सबको मोह लिया था और उनमें लोग एक निश्छल बच्चा देखते थे.
हालाँकि शहनाज़ को अपने वज़न को लेकर काफ़ी कुछ सुनना भी पड़ा था, उनका कहना था कि इन्हें मोटी भैंस तक कहा गया था और उनका काफ़ी मज़ाक़ उड़ाया था लोगों ने.
लेकिन इस पंजाबी कुड़ी ने सबको चौंका दिया है अपनी लेटेस्ट पिक्स से. लोग हैरान हैं कि ये वही शहनाज़ हैं. उन्होंने काफ़ी वज़न कम कर लिया है और उन्होंने कहा भी था कि वो फ़िल्मों में आना चाहती हैं जिसके लिए वो वज़न कम करेंगी.
काफ़ी लोगों ने शहनाज़ की तारीफ़ की लेकिन बहुत से फैंस ने कहा कि उन्हें वो गोलमटोल शहनाज़ ही पसंद थी. लोगों ने कमेंट लिए कि अब डायटिंग बंद कर दो. हालाँकि उनको सभी बहुत प्यार करते हैं और कोई लिखता है कि बार्बी डॉल लग रही हो तो कई लोगों ने यह भी कहा कि मोटी हो या पतली हमारी सना हमेशा हमारी फ़ेवरेट रहेगी.
बात करें उनके यूं अचानक वज़न कम करने की तो एक्सरसाइज़ और डायट को वो वजह बताती हैं लेकिन अब तक उनके डायट प्लान का खुलासा नहीं हो पाया, जैसे ही होगा हम आपसे वो भी साझा करेंगे.
आप भी देखें सना की तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं.
शहनाज़ की पहली की तस्वीरें देखेंगे तो फ़र्क़ साफ़ नज़र आएगा-