सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती रडार पर हैं. सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार सीबीआई रिया चक्रवर्ती के पूछताछ करने में जुटी हुई है. इससे पहले रिया ने सीबीआई को अपने और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संबंधों के बारे में जानकारी दी थी, उनके लिव इन में रहने की बात स्वीकार की थी. रिया ने सीबीआई को यह भी बताया कि वह और सुशांत इस साल के अंत तक शादी की योजना बना रहे थे. लेकिन इस मामले से जुडी घटनाओं को देखते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाए है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने बारे में सारी जानकारी दी, जिसके बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा था. रिया के गुहार लगाने पर उनके सपोर्ट में लक्ष्मी मंचू, विद्या बालन, तापसी पन्नू और शिबानी दांडेकर सहित कई सेलेब्स आए हैं। आइये डालते हैं उन पर एक नज़र-
लक्ष्मी मंचू
लक्ष्मी मंचू ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मीडिया ने रिया को राक्षस बना दिया है. मैं केवल उस दर्द की कल्पना कर सकती हूं, जिसे पूरे परिवार को मीडिया ट्रायल के माध्यम से दिया जा रहा है. मुझे सच नहीं पता, पर मैं सच जानना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि सच जल्द ही ईमानदारी से सबके सामने आ जाएगा. पर तब तक क्या हम इस क्रूरता से एक इंसान और उनके परिवार को बिना किसी लॉजिक को जाने उन्हें गाली देना बंद नहीं कर सकते? मैं अपने को पिन करता हूँ कि हम कैसे बन गए हैं. हम कैसे ऑथेंटिक हो सकते हैं, जब तक कि हम अपने दिल की बात नहीं कहते हैं, जबकि हमारे पास आवाज है. मैं अपने कलीग को सपोर्ट करती हूं."
तापसी पन्नू
लक्ष्मी मंचू के पोस्ट को शेयर करते हुए तापसी पन्नू ने ट्विटर पर लिखा कि वे सुशांत या रिया को पर्सनल तौर पर नहीं जानती हूं, पर इतना जरूर जानती हैं कि इंसान को यह समझना चाहिए कि न्यायपालिका से ऊपर उठकर किसी को दोषी ठहराना गलत है.
विद्या बालन
विद्या बाला ने ट्वीट करते हुए सवाल किया है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत को मीडिया ने कैसे सर्कस बना दिया है. विद्या ने सभी से आग्रह किया है कि एक नागरिक के संवैधानिक अधिकारों के लिए कुछ सम्मान दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.
शिबानी दांडेकर
एमटीवी वीजे और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने सोशल मीडिया पर रिया को सपोर्ट करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने जिसमें उन्होंने सुशांत की मौत के बाद मीडिया द्वारा रिया और उसके परिवार को टॉर्चर किये जाने पर सवाल उठाया है. शिवानी ने लिखा है, " में रिया को तब से जानती हूं, जब वह १६ साल की थी और पिछले कुछ महीनों में मैंने उसकी पर्सनालिटी को बदलते हए देखा है. वह और उनका परिवार ऐसे दयालु और गर्मजोशी से भरपूर लोगों में से हैं, जिनसे आप कभी मिले होंगे। वे आज अकल्पनीय ट्रामा से गुजर रहे हैं. हमने देखा है कि पूरी मीडिया उन पर गिद्धों की तरह टूट पड़ी है, जो एक चुड़ैल का शिकार कर रहे हैं. एक निर्दोष परिवार को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है.”
विशाल डडलानी
शिबानी दांडेकर की पोस्ट के जवाब में विशाल ने लिखा, "यू आर रॉक @shibanidandekar. मुझे तुम पर गर्व है और मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरे उन गिने चुने खास दोस्तों में से हो. वास्तव मैं रिया चक्रवर्ती को नहीं जानता हूं. उसे देखकर मेरा दिल टूट जाता है कि मीडिया में उसे बिना सबूतों के, केवल अनुमानों के आधार पर दोषी दिखाया जा रहा है. देश में और भी मुद्दे हैं, जैसे कोविद, चीन. पर तुम मजबूती से खड़ी रहो.”
विजय वर्मा
एक्टर विजय वर्मा ने उनकी पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, "आवाज़ उठाने के लिए थैंक यू. मैं ऐसे बीमार समाज का हिस्सा होने में शर्म महसूस करता हूँ, जहां पर एक महिला को टॉर्चर किया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति उसे उल्लास के साथ देखता है, लेकिन डर उसे बोलने की अनुमति नहीं देता.”
मिनिषा लांबा
एक इंटरव्यू में मिनिषा ने कहा है कि रिया के इंटरव्यू के बाद, मुझे जो सच्चाई, लॉजिक और रीज़न समझ में आई है, उसकेबाद अब मैं और नहीं बैठ सकती हूं और न ही चुप रह सकती हूँ. अनुमान, अफवाह और गॉसिप के आधार पर फैसला सुनाये बिना एक इंसान को इंवेस्टिगेशन के दायर से गुजरने की गरिमा प्रदान करें.
हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में कहती हैं, "हमारे देश में कोविड -19, डोमेस्टिक वॉयलेंस, रेप और बाढ़ जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं, जिन पर मीडिया को फोकस करने की जरूरत हैं. कम से कम सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई को करने दीजिए, उसके बाद लोग किसी को लेकर भी राय बनाने के लिए आजाद हैं. आप इन आरोपों के सहारे किसी एक्ट्रेस का करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर सकते हैं. वो शायद फिर किसी को फेस करने में सक्षम ना हो पाएं. हम सभी चाहते हैं कि सुशांत को न्याय मिले, लेकिन वो इस तरह से नहीं होना चाहिए."
इन सेलेब्स के अलावा सोनम कपूर, राम गोपाल वर्मा, फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा आदि सेलेब्स भी रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में आए हैं.