Close

लव यू ज़िंदगी…डियर ज़िंदगी का नया गाना (Love you zindagi… song out)

ज़िंदगी को लव यू बोल रही हैं आलिया भट्ट. शाहरुख खान और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म डियर ज़िंदगी का नया गाना रिलीज़ हो गया है. गाने में आलिया भट्ट शाहरुख की तरफ अट्रैक्ट होती नज़र आ रही हैं. ये गाना कहीं न कहीं एहसास करा रहा है कि ज़िंदगी को खुलकर जीएं और किसी बात की फ़िक्र न करें. गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज़ किया है और इसे गाया है जसलीन रॉयल ने, आप भी देखें वीडियो. https://youtu.be/2ZBPjt9NQtk

Share this article