Close

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर! सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी श्रंद्धाजलि (RIP Former President Pranab Mukherjee- Bollywood Celebs Mourn)

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का ३१ अगस्त, सोमवार को निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. सोमवार की शाम को ८४ वर्षीय प्रणब मुखर्जी ने अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनके निधन की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी, जिसमें उन्होंने लिखा, 'बड़े दुखी मन से मैं आप सभी को यह जानकारी देना चाहता हूं कि मेरे पिता प्रणब मुखर्जी अब नहीं रहे. अस्पताल के डॉक्टर्स की लाख कोशिशों के बाद भी उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. मैं आप सभी को धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि आपने गंभीर समय में उनका साथ दिया.' पूर्व राष्ट्रपति के निधन से पूरा देश में दुख की लहर हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

कंगना रनौत

मणिकर्णिका एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्वीट करते लिखा है, 'यह बहुत ही दुखद खबर है. प्रणब मुखर्जीजी हमेशा हमारी यादों में जिंदा रहेंगे. वो कमाल के लीडर और बेमिसाल इंसान थे.'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1300431616582455296?s=20

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने ट्वीट किया- एक बेहतरीन राजनेता थे प्रणब मुखर्जी. हमारे एक उत्कृट नेता के खोने से दुखी मित्रों और परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.

https://twitter.com/MadhuriDixit/status/1300427218275823616?s=20

अजय देवगन

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1300413769739190272?s=20

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हमारे पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुखी हूं. आपसे मिलना और पुरुस्कार प्राप्त करना मुझे और पति राज कुंद्रा के लिए बड़े गर्व का क्षण था. आपकी आत्मा को शांति मिले. मेरी हार्दिक संवेदना.'

https://twitter.com/TheShilpaShetty/status/1300422744081723395?s=20

तापसी पन्नू

https://twitter.com/taapsee/status/1300411280428167173?s=20

रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा ने लिखा- एक सच्चे राजनेता! भारत रत्न और भारत के पूर्व राष्ट्रपति... देश को बड़ा नुकसान!

https://twitter.com/RandeepHooda/status/1300414074388242432?s=20

रितेश देशमुख

अभिनेता रितेश देशमुख ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की. कैप्शन लिखा- गहरा दुख !! भारत के लिए बड़ा नुकसान है. भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी सर को भारत के विकास के लिए उनके काम और योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. मेरी संवेदना पूरे परिवार और उनके लाखों फॉलोवर्स के लिए है.

https://twitter.com/Riteishd/status/1300413949356183552?s=20

रकुल सिंह प्रीत

रकुल सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा- पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन की खबर बहुत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ है. 2020 में एक और लॉस.

https://twitter.com/Rakulpreet/status/1300411964506533889?s=20

और भी पढ़ें: पहले चलना सिखाया, अब रास्ता दिखाएगी… सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ‘इंडिया वाली मां’ (Pehle Chalna Sikhaya Tha, Ab Rasta Dikhayegi… Sony Entertainment Television’s ‘Indiawaali Maa’)

Share this article