Close

अनुष्का-करीना से लेकर समीरा-नेहा तक- बॉलीवुड की इन 12 एक्ट्रेसेस ने बड़े खूबसूरत अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (From Anushka-Kareena To Samira-Neha- These 12 Bollywood Actresses Flaunted Their Baby Bumps In Style)

एक वक्त था जब बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस अपनी प्रेग्नेंसी की खबर और बेबी बंप को फैंस से छिपाने की कोशिश करती थीं. पर अब समय बदल गया है. एक्ट्रेसेस की सोच में बदलाव आया है. अब एक्ट्रेसेस अपने बेबी बंप को छिपाने की बजाय उसे बड़े ग्लैमरस तरीके अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं  हाल ही में अनुष्का शर्मा और करीना कपूर खान ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज़ को फैंस के साथ शेयर किया है. आज हम मिलवा रहे हैं बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों से, जिन्होंने खूबसूरत अंदाज़ में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया और आज भी सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज़ वायरल होती रहती हैं.

1.   अनुष्का शर्मा

Anushka Sharma

बॉलीवुड के मोस्ट लवेबल कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने फैंस के साथ ऐसी खुशखबरी साजा की है, जिसका उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. हाल ही में विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप दिखाते हुए अनुष्का शर्मा और अपनी एक शानदार फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "और फिर, हम तीन हो गए. अगले साल जनवरी में नन्हे मेहमान का आगमन होगा." इस फोटो में अनुष्का ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट ड्रेस पहने हुए पति विराट कोहली के साथ दिख रही है. अनुष्का के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिख रहा है.

2. करीना कपूर खान

Kareena Kapoor Khan

अनुष्का शर्मा की तरह करीना कपूर और सैफ खान से हाल ही में अपने दूसरे बच्चे के आगमन की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. पहली बार जब करीना प्रेग्नेंट थी, तो उन्होंने प्रेग्नेंट महिलाओं के मेजर गोल सेट किए थे. अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों तक करीना फोटो शूट, एड और रैंप शो में बिजी थी. इन प्रोजेक्ट्स में काम करते हुए करीना ने बड़ी खूबसूरती से बेबी बंप  को फ्लॉन्ट किया.

3.  नेहा धूपिया

Neha Dhupia

नेहा धूपिया भी उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को खुब एन्जॉय किया. नेहा ने लोगों के स्टिरिओटाइप रवैये को तोडा और बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया और गोल को अचीव करने से कभी पीछे नहीं हटी. नेहा ने बेबी बंप के साथ बेहतरीन फोटोशूट कराए. आज भी नेहा का इंस्टाग्राम ऊके प्रेग्नेंट बेली वाली फोटोज़ से भरा हुआ है और फैंस भी उनके इन फोटोज़ को बेहद पसंद करते हैं.

4. समीरा रेड्डी

Sameera Reddy

पहले बच्चे के जन्म की तरह दूसरे बच्चे के जन्म के समय भी समीरा रेड्डी ने खूब सुर्खियां बटोरी. सेकंड प्रेग्नेंसी के लास्ट ट्रिमस्टर में समीरा ने अंडरवाटर मैटरनिटी फोटोशूट का ऑप्शन चुना और इसके परिणाम बेहद आश्चर्यजनक थे. इन तस्वीरों में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए समीरा गज़ब ढा रही थी. उनकी इन फोटोज़ ने सबका ध्यान आकर्षित किया, खासतौर पर जो जल्द ही मां बनने वाली थी.

5. एमी जैक्सन

Amy jackson

एमी जैक्सन ने सोशल मीडिया पर पेरेंटहुड को हमेशा सपोर्ट किया है. एमी ने भी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई ग्लैमरस तस्वीरों को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर उन्हें अपने फैंस के साथ शेयर किया है. अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के दौरान उन्होंने दुनिया भर की माओं को प्रेरित किया है. प्रेग्नेंसी के दौरान एमी ने अपने प्रोजेक्ट्स और प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा करने के लिए लगातार ट्रेवलिंग करती थी और अपने क्यूट से बेबी बंप के साथ पोज़ देती थी.

6. कल्कि कोच्चि

Kalki Kochi

कुछ महीने पहले ही कल्कि कोच्चि ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया था और तभी से कल्कि सावर्जनिक रूप से बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई देने लगी. कल्कि ने बेबी बंप के साथ वर्कआउट करते हुए कई फोटोशूट कराए और इन तस्वीरों को कल्कि ने  सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर भी किया. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कल्कि बेहद खुश दिखाई दे रही थी.

7. लिसा हेडन

Lisa Hayden

एक्ट्रेस लिसा हेडन का पर्सनल स्टाइल उनके उनकी पर्सनालिटी को रिफ्लेक्ट करता है. जब लिसा प्रेग्नेंट थी, तो उन्होंने बिकनी पहनकर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. उनका यह स्टाइल बहुत ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल था. बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए इन तस्वीरों में लिसा हेडन स्टनिंग लग रही थी.

8. जेनेलिआ डिसूजा

Genelia D'Souza

बॉलीवुड में बबली गर्ल के नाम से मशहूर जेनेलिआ डिसूजा की क्यूटनेस को देखकर यह कहना मुश्किल है कि वे दो प्यारे-प्यारे बच्चों की मम्मी है. अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान जेनेलिया ने हमेशा ऐसे आउटफिट्स को चुना है जो सिंपल, क्लासी और स्टाइलिश हो. सुंदर पार्टी ड्रेस लेकर खूबसूरत ट्रेडिशनल सूट तक. इन सभी ऑउटफिट्स में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए जेनेलिआ बहुत ही प्यारी लग रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा था. खासतौर पर पब्लिक प्लेसेस पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फैशनेबल और स्टाइलिश नज़र आती थीं.

9. सोहा अली खान

Soha Ali Khan

बॉलीवुड की रॉयल फैमिली से संबंध  रखने वाली सोहा अली खान उन सेलेब्स में से हैं. फैशनिस्टा मानी जाती हैं.  नेहा और कोंकणा सेन की तरह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोहा ही योग करते हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था. उनकी प्रेग्नेंसी सावर्जनिक जगहों और ट्रेवलिंग में कभी रुकावट नहीं बनी. वे जहां भी जाती प्रीटी ड्रेस के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आती थी.

10. कोंकणा सेन शर्मा

Konkona Sen Sharma

बंगाली ब्यूटी कोंकणा सेन ने अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय करते हुए वो सब किया जो किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने नहीं किया. प्रेग्नेंसी के समय उन्होंने हॉलीवुड के लिए काम किया और सेलिब्रिटी मैगज़ीन "ओके"के कवर के लिए न्यूड बेबी बंप के साथ पोज़ दिया था.

11. सेलिना जेटली

Celina Jaitley

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली ने जब सेकंड ट्रिमस्टर में प्रवेश किया, तो  उन्होंने बीच पर बिकनी पहने हुए बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो कुछ ही देर में इंटरनेट पर वायरल हो गई.

12. ईशा देयोल

Isha Deol

बॉलीवुड अभिनेत्री और हेमा-धर्मेंद्र की बेटी ईशा देयोल की प्रेग्नेंसी की खबर के बाद उनके फैंस भी उनकी एक झलक के लिए इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार ख़त्म हुआ और एशा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की और देखते ही देखते ये तस्वीरें आग की तरह  इंटरनेट पर फ़ैल गई.

और भी पढ़ें: रश्मि देसाई से लेकर हिना खान तक- टीवी की ये एक्ट्रेसेस महाराष्ट्रियन लुक में लग रही हैं बला की खूबसूरत! (From Rashmi Desai To Hina Khan- These Tv Actresses Are Looking Gorgeous In Maharashtrian Style)

 

Share this article