Close

जानें अपने 10 फेवरेट बॉलीवुड स्टार्स के हिडन टैलेंट के बारे में, कोई प्रोफेशनल डीजे है, तो किसी को गिटार बजाना पसंद है (Know Hidden Talents Of Your 10 Favourite Bollywood Stars)

टैलेंट की कोई सीमा नहीं है, यह वाक्य हमारे बॉलीवुड के कुछ स्टार्स पर पूरी तरह से फिट बैठता है. ये स्टार्स शानदार अभिनय के धनी तो हैं ही, साथ ही इनमें एक्टिंग के अलावा उनमें और भी प्रतिभाएं छिपी हुई है, जिनके बारे में उनके फैंस  को मालूम नहीं हैं.  यहाँ पर हम आपको उन स्टार्स के बारे में बता रहे हैं- 

1. शाहिद कपूर

Shaheed Kapoor

चॉकलेटी बॉय शाहिद जितने बेहतरीन एक्टर हैं, उतने ही अच्छे पति और पिता भी हैं. अगर बात उनके छिपे हुए टेलेंट की जाए तो वे प्रोफेशनल डीजे भी हैं. जब भी उन्हें खाली समय मिलता है, तो संगीत सुनना पसंद करते हैं.

2. नरगिस फाखरी

Nargis Fakhri

नरगिस फाखरी ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में एंट्री की है. लेकिन जब बात छिपे हुए टैलेंट की आती है, तो आपको जानकार हैरानी होगी कि नरगिस फ्रीस्टाइल राइटिंग में बहुत अच्छी है, साथ ही वह ग्रेट रैपर भी है. यदि आपको उनके हिडेन टैलेंट पर किसी तरह का शक हो, तो उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाकर आप देख सकते हैं.

3. रणदीप हुड्डा

Randeep Hooda

पोलो भारत में क्रिकेट, हॉकी आदि खेलों की तरह लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इसके बावजूद रणदीप इस रॉयल गेम को बहुत अच्छे हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि उनके पास ६ घोड़े हैं और जयपुर में रॉयल रोस्टर्स नाम से उनकी खुद की पोलो टीम भी है. इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि  उन्हें पोलो कितना पसंद है.

4. विद्या बालन

Vidya balan

अपने शानदार अभिनय और अदायगी से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली विद्या बालन ने इंडस्ट्री को कई सुपर हिट फ़िल्में दी है. फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से किरदारों को जीवंत कर देती हैं. शायद आपको यह पता  नहीं होगा कि एक्टिंग के अलावा विद्या में और टैलेंट है. जी हां विद्या बहुत अच्छी कविताएं पढ़ती हैं, वे बहुत अच्छी नरेटर यानि कथाकार हैं और इनके अतिरिक्त वे शानदार मिमिक्री भी करती हैं.

5. बोमन ईरानी

Boman Irani

बोमन ईरानी को एक्टिंग के अलावा फोटोग्राफी का बहुत शौक है, इस बात का आईडिया उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की गई तस्वीरों से लगाया जा सकता है. समय -समय पर वे सोशल मीडिया पर आपने दवारा खीचें गए फोटोज को शेयर करते रहते हैं. उनकी फोटोग्राफी को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि वे अच्छे फोटोग्राफर हैं.

6. यामिनी गौतम

Yamini Gautam

विक्की डोनर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली यामी गौतम को इंटीरियर डिजाइनिंग का भी बहुत शौक है. उन्होंने अपने गोरेगांव वाले घर का इंटीरियर खुद किया है. फिल्मों में आने से पहले यामनी  इंटीरियर डिजाइनर बनना चाहती थी. लेकिन फिर एक्टिंग में आ गईं.

7. अक्षय कुमार

Akshay Kumar

खिलाडी अक्षय कुमार के फैंस को लगता है कि मार्शल आर्ट उनका सीक्रेट टैलेंट है. उनके फैंस की इस गलतफहमी को दूर करते हुए हम आपको बताते हैं उनके छिपी हुई प्रतिभा के बारे में.  अक्षय कुमार को कुकिंग करा बहुत पसंद है.  बॉलीवुड में आने से पहले अक्षय कुमार ने एक वेटर कम शेफ के रूप में काम किया था. आज भी अपने बिजी शेडूल में से उन्हें टाइम मिलता है, तो वे अपने परिवार के लिए खाना बनाना पसंद करते हैं.

8. कैटरीना कैफ

https://www.instagram.com/p/B-zUISMnWiT/?utm_source=ig_web_copy_link

हम सभी जानते हैं कि कैटरीना कैफ ट्रेन्ड डांसर हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कैटरीना गिटार ही बहुत अच्छा बजती हैं. हाल ही में लॉक डाउन के दौरान घर में रहते हुए कैटरीना ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया था, जिसमें वह गिटार बजाते हुए दिखाई दे रही हैं. यह उनका हिडेन टेलेंट है, जो लॉक डाउन के दौरान फैंस के सामने आया है.

9. रणवीर सिंह

Ranveer singh

क्या आपने कभी रणवीर सिंह को बोलते हुए नोटिस किया, अगर नहीं तो अगली बार जरूर करें. रणवीर सिंह की खासियत है कि वह शब्दों से खेलना जानते हैं. यह हिडन टैलेंट उनमें जन्मजात है. रणवीर सिंह मीडिया स्टूडेंट भी रहे हैं और उन्होंने कई एजेंसियों में कॉपीराइटर के तौर पर काम किया है.

10. कंगना रनौत

Kangana Ranaut

अपने बिंदास अंदाज़ और बेबाक बयानों के लिए मशहूर कंगना रनौत शानदार एक्ट्रेस होने के साथ एक अच्छी कुक  भी हैं. बचपन से ही उन्हें कुकिंग का बहुत शौक था. एक बार तो उन्होंने सेट पर अपने क्रू मेंबर्स को खाना भी बनाकर खिलाया था.

और भी पढ़ें:रश्मि देसाई से लेकर हिना खान तक- टीवी की ये एक्ट्रेसेस महाराष्ट्रियन लुक में लग रही हैं बला की खूबसूरत! (From Rashmi Desai To Hina Khan- These Tv Actresses Are Looking Gorgeous In Maharashtrian Style)

Share this article