बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर महेश भट्ट का विवादों से जैसे चोली-दामन का साथ है. महेश भट्ट अक्सर विवादों से घिर ही जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में भी महेश भट्ट का नाम सामने आया है. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले की आरोपी ठहराई जा रही रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के बीच रिश्ते गहरे होने की खबरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. महेश भट्ट की रिया चक्रवर्ती के साथ इंटिमेट फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके कारण महेश भट्ट को खूब ट्रोल किया गया. इनमें से एक तस्वीर में महेश भट्ट रिया के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. दूसरी फोटो में रिया ने महेश भट्ट को गले लगा रखा है. इन्हें देखकर ट्रोलर्स महेश भट्ट की आलोचना कर रहे हैं. यही नहीं, महेश भट्ट का सुशांत की हत्या से भी ताल्लुक बताया जा रहा है. और इन सबके बीच अब महेश भट्ट की अपनी बेटी आलिया भट्ट को किया किस करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बात सिर्फ इस फोटो की नहीं है, दरअसल इस फोटो को महेश भट्ट का अपनी बेटी पूजा भट्ट को लिपलॉक करने से भी जोड़ा जा रहा है.
महेश भट्ट ने जब बेटी पूजा भट्ट को किया था लिप टू लिप किस
महेश भट्ट ने एक फिल्म मैगज़ीन के लिए अपनी बेटी पूजा भट्ट के साथ एक बोल्ड फोटो शूट किया था, जिसमें उन्होंने बेटी पूजा भट्ट को लिप टू लिप किस किया था. ये फोटो छपते ही बॉलीवुड से लेकर महेश भट्ट की ज़िंदगी में तहलका मच गया था. इस विवाद को सुलझाने के लिए जब महेश भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा, तो उस समय वो कुछ ऐसा बोल गए, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ गई. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने दिल की बताते हुए महेश भट्ट ने कहा, “अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती, तो मैं उससे शादी कर लेता.” फिर क्या था, इसके बाद महेश भट्ट का नाम मीडिया में इस कदर उछला कि वो डिप्रेशन में चले गए. बाद में महेश भट्ट ने मीडिया में अपनी सफाई देते हुए ये बयान दिया था कि वो काफी विवादों में रहे हैं, जिसके कारण वो डिप्रेशन में हैं और इसी डिप्रेशन की वजह से उन्होंने ऐसा बयान दिया है. अपनी सफाई देने के बाद भी महेश भट्ट की मुसीबत टली नहीं, इसके कारण उन्हें बहुत कुछ झेलना पड़ा.
महेश भट्ट ने जब बेटी आलिया भट्ट को किया किस
हाल ही में महेश भट्ट की एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें महेश भट्ट अपनी बेटी आलिया भट्ट को किस करते नजर आ रहे हैं. महेश भट्ट की आलिया भट्ट को किस करने वाली तस्वीर ने दर्शकों को एक बार फिर महेश भट्ट और पूजा भट्ट के लिपलॉक की याद दिला दी, जिसके कारण वो एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं.
महेश भट्ट और रिया चक्रवर्ती की नज़दीकियां
महेश भट्ट का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है और उनके अफेयर के किस्से कई बार सुर्ख़ियों में रहे हैं. हाल ही में महेश भट्ट का नाम रिया चक्रवर्ती के साथ भी जुड़ा है. महेश भट्ट की रिया चक्रवर्ती के साथ इंटिमेट फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके कारण महेश भट्ट को खूब ट्रोल किया गया. इनमें से एक तस्वीर में महेश भट्ट रिया के कंधे पर सिर रखे हुए हैं. दूसरी फोटो में रिया ने महेश भट्ट को गले लगा रखा है. इन्हें देखकर ट्रोलर्स महेश भट्ट की आलोचना कर रहे हैं. फैंस को महेश भट्ट और रिया की ये इंटिमेट फोटोज बिलकुल नहीं पसंद आई और महेश भट्ट को बायकॉट करने की मांग होने लगी है. खबर ये भी है कि रिया आखिरी समय में सुशांत को अकेला छोड़कर महेश भट्ट के पास चली गई थी.
बॉलीवुड के फिल्ममेकर महेश भट्ट द्वारा अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से शादी करने की इच्छा जताने से लेकर उसे लिप टू लिप किस करने, दूसरी बेटी आलिया भट्ट को किस करने, उनके अफेयर्स, रिया चक्रवर्ती से उनके रिश्ते को लेकर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.