Close

शैंपू से पहले लगाए ये चीज़ें, बालों का रूखापन होगा दूर… (Home Remedies For Dry Hair)

ऑलिव ऑयल

  • ऑलिव ऑयल बालों को मॉइश्चराइज़ करता है और स्कैल्प की जलन को कम करता है, जो आगे चलकर डैंड्रफ को कम करता है.
  • ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो बालों को मज़बूत बनाता है और बालों को झड़ने से रोकता है.
  • यह बालों को मॉइश्चराइज़ करता है, जिससे बालों को स्मूथ बनाने और मज़बूत बनाने की क्षमता तेज़ी से बढ़ती है.

सेब का सिरका

  • सेब के सिरके में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज़ होते हैं, जो स्कैल्प इन्फेक्शन, ड्राईनेस, खुजली और डैंड्रफ का मुक़ाबला करने में मदद करते हैं.
  • सेब के सिरके में ऐसे गुण होते हैं, जो स्कैल्प और बालों के पीएच स्तर को बैलेंस्ड करते हैं.
  • सेब का सिरका रूखे बाल और स्प्लिटेंट्स को भी कम करने में मदद करता है.

काली चाय

  • काली चाय यानी ब्लैक टी एंटीऑक्सिडेंट के साथ भरी हुई होती है, जो रिएक्टिव ऑक्सीजन स्पीशीज (आरओएस) के माध्यम से उत्पन्न ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को समय से पहले बालों के झड़ने को रोकने में मदद करती है.
  • काली चाय का दो सप्ताह तक लगातार उपयोग बालों के ग्रोथ में भी मदद करता है.
  • बालों को शैंपू करने के बाद, काली चाय का उपयोग करें.
  • ऐसा कुछ हफ़्तों के लिए करें.
  • सप्ताह में कम-से-कम दो बार करें.
  • इससे बाल पहले से अधिक नर्म-मुलायम और चमकदार हो जाएंगे.
Home Remedies For Dry Hair

अंडा

  • अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए पोषण के रूप में काम करता है.
  • यह बालों के हेल्दी न्यू ग्रोथ को भी बढ़ाने में मदद करता है.
  • अंडे बालों के रोम को मज़बूत बनाने में मदद करते हैं.
  • यह स्कैल्प को एक्टिव बनाता है, बालों की जड़ों को मज़बूत करता है, जिससे बाल के टूटने की सम्भावना कम हो जाती है.
  • अंडे को बालों में लगाने से बाल स्मूद हो जाते है और और यह बालों के टेक्सचर को भी सही करता है.
  • एग एक कंडीशनर की तरह काम करते हैं और रूखे बालों को मॉइश्चराइज़ करते हैं.
  • ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ें: हेल्दी हेयर के लिए 8 होममेड हेयर पैक (8 Homemade Hair Packs For Healthy Hair)

Share this article