बॉलीवुड स्टार्स की लाइफस्टाइल इतनी हाई प्रोफाइल होती है कि फैन्स उनकी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. बॉलीवुड स्टार्स जैसे कपड़े पहनते हैं, जैसी हेयरस्टाइल रखते हैं, उनके फैन्स भी उनकी स्टाइल फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पर्दे पर और पब्लिक प्लेस पर हाई-फाई दिखने वाले ये बॉलीवुड स्टार्स अपने घर में कितने सिंपल रहते हैं. आइए, हम आपको मिलवाते हैं ऐसे 8 बॉलीवुड स्टार्स से, जो घर में स्टारडम की चकाचौंध से बहुत दूर रहते हैं. घर में ये आपकी-हमारी तरह ही बहुत सिंपल रहते हैं.
1) अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन घर में बहुत सादगी से रहते हैं. बता दें कि बिग बी को घर का बना साधारण खाना पसंद है और उनका रहन-सहन भी बहुत सिंपल है.
2) अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार घर में बहुत सिंपल रहते हैं. अक्षय कुमार बहुत अनुशाषित जीवन जीते हैं. वो सुबह जल्दी उठकर वर्कआउट करते हैं, शाम को खाना जल्दी खाते हैं और जल्दी सो जाते हैं. अक्षय कुमार सिगरेट-शराब नहीं पीते और उन्हें खाना बनाने का भी बहुत शौक है.
3) काजोल
बॉलीवुड की बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल घर में अपने बिंदास अंदाज़ में रहती हैं. काजोल को किताबें पढ़ना और अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद है. घर में वो स्टारडम से दूर ही रहती हैं.
4) ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन पर्दे पर भले ही बहुत स्टाइलिश दिखते हैं, लेकिन घर में वो अपने बच्चों के साथ एक नॉर्मल पिता की तरह रहते हैं. घर में ऋतिक रोशन कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं.
5) शाहिद कपूर
बॉलीवुड से सुपर स्टाइलिश हीरो शाहिद कपूर घर पर अपने बच्चों के साथ खुद भी बच्चे बन जाते हैं. शाहिद कपूर अक्सर अपने बच्चों और बीवी मीरा राजपूत के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं और उनकी फैमिली फोटोज़ उनके फैन्स को बहुत पसंद आती हैं.
6) आलिया भट्ट
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने घर में बहुत सिंपल रहती हैं. घर में वो मेकअप नहीं करतीं और न ही स्टार्स की तरह कपड़े पहनती हैं.
7) सलमान खान
दबंग सलमान खान अपने रफ-टफ लुक के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान भले की स्क्रीन पर बहुत स्टाइलिश दिखते हैं, लेकिन घर में वो जींस, शॉर्ट्स और टीशर्ट में ही रहते हैं. सल्लू मियां घर में स्टारडम से दूर रहते हैं.
8) आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान घर में एक नॉर्मल ज़िंदगी जीते हैं. आमिर खान घर में अपने परिवार के साथ एक नॉर्मल पति और पिता की तरह रहते हैं.