Close

8 बॉलीवुड स्टार्स घर में स्टारडम से दूर ऐसे सिंपल रहते हैं (8 Bollywood Stars Who Live A Simple Life At Home)

बॉलीवुड स्टार्स की लाइफस्टाइल इतनी हाई प्रोफाइल होती है कि फैन्स उनकी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. बॉलीवुड स्टार्स जैसे कपड़े पहनते हैं, जैसी हेयरस्टाइल रखते हैं, उनके फैन्स भी उनकी स्टाइल फॉलो करते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि पर्दे पर और पब्लिक प्लेस पर हाई-फाई दिखने वाले ये बॉलीवुड स्टार्स अपने घर में कितने सिंपल रहते हैं. आइए, हम आपको मिलवाते हैं ऐसे 8 बॉलीवुड स्टार्स से, जो घर में स्टारडम की चकाचौंध से बहुत दूर रहते हैं. घर में ये आपकी-हमारी तरह ही बहुत सिंपल रहते हैं.

Bollywood Stars

1) अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन घर में बहुत सादगी से रहते हैं. बता दें कि बिग बी को घर का बना साधारण खाना पसंद है और उनका रहन-सहन भी बहुत सिंपल है.

Amitabh Bachchan

2) अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार घर में बहुत सिंपल रहते हैं. अक्षय कुमार बहुत अनुशाषित जीवन जीते हैं. वो सुबह जल्दी उठकर वर्कआउट करते हैं, शाम को खाना जल्दी खाते हैं और जल्दी सो जाते हैं. अक्षय कुमार सिगरेट-शराब नहीं पीते और उन्हें खाना बनाने का भी बहुत शौक है.

Akshay Kumar

3) काजोल
बॉलीवुड की बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल घर में अपने बिंदास अंदाज़ में रहती हैं. काजोल को किताबें पढ़ना और अपने बच्चों के साथ समय बिताना पसंद है. घर में वो स्टारडम से दूर ही रहती हैं.

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, स्कूल यूनिफॉर्म में ऐसी दिखती थीं ये 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां (Throwback Pictures: 10 Bollywood Actresses In Their School Uniform)

Kajol

4) ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के सुपर हीरो ऋतिक रोशन पर्दे पर भले ही बहुत स्टाइलिश दिखते हैं, लेकिन घर में वो अपने बच्चों के साथ एक नॉर्मल पिता की तरह रहते हैं. घर में ऋतिक रोशन कंफर्टेबल कपड़े पहनना पसंद करते हैं.

Hrithik Roshan

5) शाहिद कपूर
बॉलीवुड से सुपर स्टाइलिश हीरो शाहिद कपूर घर पर अपने बच्चों के साथ खुद भी बच्चे बन जाते हैं. शाहिद कपूर अक्सर अपने बच्चों और बीवी मीरा राजपूत के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते हैं और उनकी फैमिली फोटोज़ उनके फैन्स को बहुत पसंद आती हैं.

Shahid Kapoor

6) आलिया भट्ट
बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने घर में बहुत सिंपल रहती हैं. घर में वो मेकअप नहीं करतीं और न ही स्टार्स की तरह कपड़े पहनती हैं.

यह भी पढ़ें: 6 बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म में रोल के लिए खुद को पूरी तरह बदल दिया, अपना लिया काला रंग (6 Bollywood Stars Who Transformed Their Looks Amazingly Just For Movie Roles)

Alia Bhatt

7) सलमान खान
दबंग सलमान खान अपने रफ-टफ लुक के लिए जाने जाते हैं. सलमान खान भले की स्क्रीन पर बहुत स्टाइलिश दिखते हैं, लेकिन घर में वो जींस, शॉर्ट्स और टीशर्ट में ही रहते हैं. सल्लू मियां घर में स्टारडम से दूर रहते हैं.

Salman Khan

8) आमिर खान
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान घर में एक नॉर्मल ज़िंदगी जीते हैं. आमिर खान घर में अपने परिवार के साथ एक नॉर्मल पति और पिता की तरह रहते हैं.

Aamir Khan

Share this article