आखिरकर लम्बे इंतज़ार और लम्बी लड़ाई के बाद सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलने की उम्मीद नज़र आ रही है, क्योंकि सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला दिया है. सुशांत केस की सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया है कि वह केस से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को उपलब्ध कराए.
बता दें कि लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सुशांत की फैमिली, उनके फ्रेंड्स और फैंस काफी राहत महसूस कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है. लोगों का कहना है, ये पूरे देश की जीत है, न्याय की जीत है, सुशांत की जीत है.
बॉलीवुड से भी आ रहे हैं लोगों के रिएक्शन: जानें किसने क्या कहा?
अक्षय कुमार
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अक्षय कुमार ने स्वागत किया है. अक्षय ने फैसला आने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ''सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को सुपुर्द किया है. सच्चाई की जीत हुई.''
कंगना रानौत
सुशांत की मौत के बाद से ही लगातार उनके केस में इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली कंगना रानौत ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया- मानवता जीतती है, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे महसूस हुआ कि सामूहिक चेतना की कितनी शक्ति होती है, अद्भुत.
अंकिता लोखंडे
सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, जो लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रही थीं, ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को सुशांत की न्याय दिलवाने की और पहला कदम बताया है. अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें न्याय की मूर्ति नज़र आ रही है. साथ में अंकिता ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘Justice is the truth in action, Truth wins ..’ यानी 'सच की जीत होती है
शेखर सुमन
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिग्गज कलाकार शेखर सुमन ने भी स्वागत किया है, ''मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिरी बार इतना खुश कब हुआ था. ये सच्चाई की जीत है. 130 करोड़ लोगों के भावनाओं की जीत है. देर आए दुरुस्त आए. एक बार हम रास्ते पर आ जाते हैं तो रास्ता भले ही कठनाईयों से भरा होगा लेकिन उस पर जीत जरूर होगी.''
अनुपम खेर
सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया- जय हो.. जय हो.. जय हो..
मधुर भंडारकर
मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया-सुशांत मामले पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसला का स्वागत. आशा है कि न्याय रहेगा.
रणवीर शौरी
एक्टर रणवीर शौरी ने भी खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहुत खुश हूँ. सुशांत सिंह की मृत्यु की सच्चाई सामने लाना ज़रूरी है।
श्वेता सिंह कीर्ति
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, “भगवान आपका शुक्रिया. आपने हमारी प्रार्थना सुन ली. लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है. सच की ओर पहला कदम है. सीबीआई पर पूरा भरोसा है.”