Close

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच CBI को सौंपने के फैसले पर बॉलीवुड ने जताई खुशी, जानें किसने क्या कहा (CBI FOR SUSHANT: Bollywood stars react to Supreme Court verdict)

आखिरकर लम्बे इंतज़ार और लम्बी लड़ाई के बाद सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ मिलने की उम्मीद नज़र आ रही है, क्योंकि सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला दिया है. सुशांत केस की सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है. साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस को आदेश दिया है कि वह केस से जुड़े सभी दस्तावेज सीबीआई को उपलब्ध कराए.

CBI FOR SUSHANT


बता दें कि लंबे समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से सुशांत की फैमिली, उनके फ्रेंड्स और फैंस काफी राहत महसूस कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट इस फैसले का हर कोई स्वागत कर रहा है. लोगों का कहना है, ये पूरे देश की जीत है, न्याय की जीत है, सुशांत की जीत है.

बॉलीवुड से भी आ रहे हैं लोगों के रिएक्शन: जानें किसने क्या कहा?

अक्षय कुमार

Akshay Kumar


सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अक्षय कुमार ने स्वागत किया है. अक्षय ने फैसला आने के तुरंत बाद ट्वीट किया, ''सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस को सुपुर्द किया है. सच्चाई की जीत हुई.''

कंगना रानौत

Kangana Ranaut


सुशांत की मौत के बाद से ही लगातार उनके केस में इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाली कंगना रानौत ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने ट्वीट किया- मानवता जीतती है, SSR योद्धाओं में से हर एक को बधाई, पहली बार मुझे महसूस हुआ कि सामूहिक चेतना की कितनी शक्ति होती है, अद्भुत.

अंकिता लोखंडे

Ankita lokhande


सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, जो लगातार सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रही थीं, ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को सुशांत की न्याय दिलवाने की और पहला कदम बताया है. अंकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें न्याय की मूर्ति नज़र आ रही है. साथ में अंकिता ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘Justice is the truth in action, Truth wins ..’ यानी 'सच की जीत होती है

शेखर सुमन

Shekhar Suman


सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिग्गज कलाकार शेखर सुमन ने भी स्वागत किया है, ''मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिरी बार इतना खुश कब हुआ था. ये सच्चाई की जीत है. 130 करोड़ लोगों के भावनाओं की जीत है. देर आए दुरुस्त आए. एक बार हम रास्ते पर आ जाते हैं तो रास्ता भले ही कठनाईयों से भरा होगा लेकिन उस पर जीत जरूर होगी.''

अनुपम खेर

Anupam Kher


सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया- जय हो.. जय हो.. जय हो..

मधुर भंडारकर

Madhur Bhandarkar


मधुर भंडारकर ने भी ट्वीट करके सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया-सुशांत मामले पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के फैसला का स्वागत. आशा है कि न्याय रहेगा.

रणवीर शौरी

Ranveer Shorey

एक्टर रणवीर शौरी ने भी खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बहुत खुश हूँ. सुशांत सिंह की मृत्यु की सच्चाई सामने लाना ज़रूरी है।

श्वेता सिंह कीर्ति
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ट्वीट कर भगवान का शुक्रिया कहा. उन्होंने लिखा, “भगवान आपका शुक्रिया. आपने हमारी प्रार्थना सुन ली. लेकिन ये सिर्फ शुरुआत है. सच की ओर पहला कदम है. सीबीआई पर पूरा भरोसा है.”

Share this article