साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी को हुए एक हफ्ता बीत गया है, लेकिन इन दोनों की वेडिंग फोटोज़ ने अब भी सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है. और अब मिहिका बजाज ने अपनी शादी की कुछ और एक्सक्लुसिव फोटोज़ शेयर की हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. आप भी देखें उनकी वेडिंग की ये Unseen फोटोज़.
मिहिका ब्राइडल लुक में कमाल की लग रही थीं
जब शादी के मंडप में जाने से पहले मिहिका बजाज ने बहन को लगाया था अपने गले. इन फोटोज़ में मिहिका अपनी बहन पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
शादी की रस्मों के दौरान राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने जमकर मस्ती भी की....
इन फोटोज़ में राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त लग रही है कि फैंस इस न्यूली वेड कपल की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं
हर रस्म में दोनों की आंखों में एक दूसरे के लिए बेशुमार प्यार नज़र आ रहा है... हर रस्म उन्हें रिश्तों के डोर से बांधती नज़र आ रही है.
दोनों की शादी मारवाडी रीति रिवाज के साथ हुई थी. इस तस्वीर में राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज दोनों एक दूसरे का हाथ थामकर फेरे लेते नजर आ रहे हैं.
प्यार की नई शुरुआत... शादी के बाद पूजा की फोटोज़ में भी कपल बेहद खूबसूरत लग रहा है...