Close

बेपनाह हुस्न की मलिका ये 17 एक्ट्रेसेस अब दिखती हैं ऐसी (Top 17 Yesteryear Bollywood Actresses: Then And Now)

आशा पारेख अपने हुस्न ही नहीं बल्कि रिदम में डांस करने के लिए मशहूर थीं. अपने ज़माने में इन्होंने बहुत सी कामयाब फ़िल्में दी हैं और अब ये ऐसी नज़र आती हैं.

Asha Parekh

वहीदा रहमान भी बेस्ट डांसर्स में गिनी जाती थी और उनकी मासूमियत ऐसी थी कि उनके लिए स्क्रिप्ट और रोल्स तक में बदलाव किए जाते थे.

Waheeda Rehman

वैजयंती माला क्लासिक ब्यूटी थीं. क्लासिकल डांसर भी थीं और बेहद खूबसूरत भी. उम्र और समय के निशान ज़ाहिर है चेहरे पर भी उभरते हैं. अब ये ऐसी दिखती हैं.

vaijayanti mala

मुमताज़ उम्दा अदाकारा थीं और अपनी परफ़ेक्ट बॉडी और बच्चों जैसी मुस्कान के लिए भी ये सबकी फ़ेवरेट थीं और आज भी लोग इन्हें काफ़ी पसंद करते हैं.

mumataaz umda

माला सिन्हा अपने दौर की कामयाब एक्ट्रेसेस में से थीं. वो हर तरह की छवि में जंचती थीं. कभी सिंपल ब्यूटी तो कभी ग्लैमर गर्ल.

Mala Sinha

जया बच्चन गुड्डी बनकर सबके दिलों पर छा गईं थीं. वो वाक़ई स्कूल जानेवाली चंचल सी टीनएज लड़की ही लग रही थीं जिसकी मासूमियत ने सबका मन मोहा था. जया ने जितनी भी फ़िल्में की अपने हुनर की छाप ज़रूर छोड़ी. उनकी सहजता और लंबे घने बालों का नेचुरल लुक- इससे लोग उनके साथ आसानी से कनेक्ट हो जाते थे.

Jaya Bachchan

सायरा बानो ब्यूटी क्वीन से कम नहीं थी और अब वो दिलीप साहब की देखभाल के लिए सायेकी तरह उनका साथ देती हैं.

Saira Banu

तनुजा बिंदास और बोल्ड थीं और आज भी अपनी बेबाक़ी के लिए जानी जाती हैं.

tanuja

राखी अपनी खूबसूरत आंखों के ज़रिए सबके दिल में उतर जाती थीं. अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं और सभी बड़े बैनर्स व एक्टर्स के साथ उन्होंने काम किया है.

Rakhi

ज़ीनत अमान का मतलब ही था हॉटनेस. इस ग्लैमर गर्ल ने भले ही बोल्ड फ़िल्में की हों पर इनकी अदाकारी भी उतनी ही बेहतर थी.

Zeenat Aman

बबीता कपूर ख़ानदान की बहू हैं. अपने समय में वो अपनी बेटियों करीना या करिश्मा से किसी भी मामले में कम नहीं थीं. ख़ूबसूरती हो या सेक्सी फ़िगर बबीता के पास सब था.

Babita Kapoor

रीना राय हुस्न की मलिका थी और फैंस के दिलों की रानी भी. पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी और फिर तलाक़ के बाद अब वो ऐसी दिखती हैं.

Reena Rai

रंजीता बबली एक्ट्रेस थी और फ़िल्मों में अच्छी ख़ासी कामयाबी के बाद शादी रच के इंडस्ट्री से दूर हो गईं. फ़िल्म अँखियाँ के झरोखे की कामयाबी ने इन्हें एक अलग ही मुक़ाम पर पहुंचा दिया था और ये फैंस की चहेती बन गई थीं. मिथुन चक्रवर्ती के साथ भी इनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी.

Ranjita Babli

बिंदिया गोस्वामी की बड़ी बड़ी खूबसूरत आंखें बहुत कुछ बोलती थीं. चेहरे पे मनमोहक मुस्कान और निगहों में चमक. इन्हें जानने वाले कहते हैं कि बिंदिया बेहद हंसमुख हैं और आज भी उनके चेहरे पर वही ताज़गी नज़र आती है. डायरेक्टर जेपी दत्ता से शादी करके अब वो फुलटाइम हाउसवाइफ हैं.

Bindiya Goswami

रति अग्निहोत्री ने अपनी पहली ही फ़िल्म से धमाका कर दिया था. एक दूजे के लिए मूवी ने ना जाने कितने रिकोर्ड तोड़े और बनाए. तब ये महज़ सोलह साल की थीं. रति ने काफ़ी अच्छी मूवीज़ की लेकिन जल्द ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. उनकी शादी शुदा ज़िंदगी भी अच्छी नहीं रही. इन्होंने अपने पति पर मारपीट का आरोप व पुलिस में शिकायत भी की थी.

Rati Agnihotri

अनीता राज चुलबुली एक्ट्रेस थी और अब वो टीवी में क़िस्मत आज़म रही हैं. अपने समय में ये काफ़ी बोल्ड और बिंदास हुआ करती थीं.

Anita Raj

मौसमी चटर्जी का पूरा चेहरा ही भोला और मासूम था. उनकी निश्छल हंसी सबको मोह लेती थी. अपनी पहली ही फिल्म अनुराग में इन्होंने एक अंधी लड़की की भूमिका बड़ी खूबसूरती से निभाई थी. ये फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ही शादी कर चुकी थीं फिर भी काफ़ी कामयाबी इन्हें हासिल हुई.

Moushumi Chatterjee

यह भी पढ़ें: 6 बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्म में रोल के लिए खुद को पूरी तरह बदल दिया, अपना लिया काला रंग (6 Bollywood Stars Who Transformed Their Looks Amazingly Just For Movie Roles)

Share this article