Close

“कसम तेरे प्यार की” फेम एक्ट्रेस प्रणिता पंडित के घर गूंजी नन्ही परी की किलकारी! शादी के ६ साल बाद बनी मां (”Kasam Tere Pyar ki” Actress Pranitaa Pandit Blessed With A Baby Girl)

पॉप्युलर टीवी सीरियल "कसौटी ज़िंदगी की" और "कसम तेरे प्यार की " फेम एक्ट्रेस प्रणिता पंडित के घर  ७ अगस्त यानि शुक्रवार को नन्ही परी का आगमन हुआ. प्रणिता ने अपनी इस ख़ुशी को खुद अपने फैंस साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात जानकारी दी. अभिनेत्री ने कहा, "यह एक शानदार एहसास है. हम दोनों एक बेटी चाहते थे, इसलिए जब डॉक्टर ने बताया की बेबी गर्ल है, तो हम बहुत खुश हुए.”

Pranitaa Pandit

बेटी के आने से प्रणिता और उनके बिजनेसमैन पति शिवि पंडित बहुत खुश हैं. सूत्रों के अनुसार प्रणिता बताती है कि अभी तक इस कपल ने बच्ची का नाम नहीं सोचा है. नाम के बारे में प्रणिता (हँसते हुए) बताती है कि हमारा बच्चा लॉकडाउन में हुआ है, इसलिए हमने जो नाम सोचते थे, वो थे COVID और क्वारंटाइन. पर अब सीरियसली हमने सोचना शुरू कर दिया है. प्रणिता राशि पर विश्वास करती है और उसके अनुसार हमें उसके नाम के लिए तीन अक्षर मिले हैं - डी, टी और जेड. हम जल्द ही एक नाम ढूंढकर फाइनल कर लेंगे.

Pranitaa Pandit

प्रणिता आगे बताती है कि अभी तो मैं मदरहुड का मज़ा लेना चाहती हूँ. मैं सुपरमॉम या परफेक्ट मॉम नहीं बनना चाहती, मैं सिर्फ मैं रहना चाहती हूं और अपनी क्षमता के अनुसार करना चाहती हूं. जैसे की मैं पहली बार माँ बनी हूँ और मैं पूरी प्लानिंग के साथ अपनी योजना बना रही हूँ.

Pranitaa Pandit

कोरोना महामारी के कारण प्रणिता अपने बच्चे के जन्म के समय के बारे में परेशान थी. लेकिन बाद में प्रणिता ने पॉजिटिव आस्पेक्ट्स पर अपना ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने अपने परिवार और पति के साथ समय बिताना शुरू किया. प्रणिता के इस सकारात्मक नजरिये ने उनके इस बंधन को और मजबूत बनाया.

Pranitaa Pandit

कुछ समय पहले ही प्रणिता ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. प्रणिता प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप के साथ भी कई फोटोज शेयर कर चुकी हैं.

Pranitaa Pandit
Pranitaa Pandit

प्रणिता ने कवच, जमाई राजा, काली, झांसी की रानी, कसम तेरे प्यार की, उतरन और 'कसौटी जिंदगी की जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में शानदार अभिनय कर छोटे परदे पर अपनी पहचान बनाई है.

Pranitaa Pandit

प्रणिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है.

यह भी पढ़ें: राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज बंधे शादी के बंधन में, देखें वेडिंग सेरेमनी की एक्सक्लुसिव फोटोज (Rana Daggubati ties the knot with Miheeka Bajaj, See Exclusive Photos of Their Wedding Ceremony)

Share this article