एंटरएंटरटेनमेंट की दुनिया में मूवी का ही नहीं, बल्कि ट्रेलर का क्रेज़ भी दर्शकों में ही नहीं सेलिब्रिटीज़ में भी काफ़ी देखा गया है. जी हां, ‘काबिल’ के ट्रेलर और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की स्क्रीनिंग को सेलिब्रिटीज़ ने बेहद पसंद किया है. जहां काबिल में रितिक के परफॉर्मेंस को देख अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर, पूजा हेगड़े ने ट्विवट करके बधाई दी, वहीं ऐ दिल है मुश्किल को देख आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, करिश्मा कपूर, शबाना आज़मी, जावेद अख़्तर, मनीष मल्होत्रा सभी ने बेहद सराहा और इसे सुपरहिट बताया. कह सकते हैं कि ऐ दिल की दिवाली... धमाकेदार होगी. दिवाली पर ही अजय देवगन की ‘शिवाय’ भी रिलीज़ हो रही है. बकौल अजय हेल्दी कॉम्पटीशन हर फील्ड में होना चाहिए, फिर चाहे वो एक साथ दो बड़ी फिल्में ही क्यों न रिलीज़ हो रही हों. इससे कौन-सी मूवी बेहतर है, यह तो पता चलेगा. एक सिटिज़न के तौर पर मैं हमेशा अपनी बात बेबाक़ तरी़के से रखता रहा हूं...
Link Copied