कंगना रनौट जितनी बेबाक़ हैं उतनी ही टैलेंटेड, बोल्ड और ख़ूबसूरत भी हैं. जब वो इंडस्ट्री में आई थीं तो उनकी स्लिम फ़िगर के साथ साथ उनके घुंघराले बालों ने भी सबको आकर्षित किया था. यही घुंघराले बाल उनकी पहचान बन गए और उन पर ये काफ़ी सूट भी करते हैं.
आप भी फ़र्क़ और कंपैरिज़न देख सकते हैं.
तापसी पन्नु में टैलेंट तो कूट कूट के भरा है लेकिन इसके अलावा उनके कर्ली हेयर भी उनकी एक पहचान है. तापसी का ज़िक्र आते ही उनके घुंघराले बालों वाली इमेज सामने आ जाती है जिसमें वो लगती हैं बेहद प्यारी.
जूही चावला अपनी ब्राइट स्माइल और घुंघराले बालों के कारण जानी जाती हैं. उनके व्यक्तित्व की पहचान हैं उनकी लंबे घुंघराले बाल, जिसमें वो लगती हैं बेहद ख़ूबसूरत. यहां तक की फ़िल्मों में भी उन्होंने बहुत कम ही बालों का स्ट्रेट लुक रखा है.
बिपाशा बासु जितनी सेक्सी हैं उनके कर्ली बाल उन्हें और सेक्सी बनाते हैं. बिप्स वैसे स्ट्रेट बालों का लुक भी काफ़ी अच्छी तरह कैरी करती हैं लेकिन उनकी ख़ूबसूरती घुंघराले बालों में और भी निखर आती है.
प्रीति ज़िंटा बबली एक्ट्रेस हैं और उन पर कर्ली हेयर बेहद सूट करते हैं क्योंकि उनके नेचुरली कर्ली बाल उनकी नेचुरल ब्यूटी को और भी कॉम्प्लिमेंट करते हैं. प्रीति ने भी कई बार स्ट्रेट बाल ट्राई किए हैं लेकिन वो घुंघराले बालों में ही ज़्यादा हसीन लगती हैं.