ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म "बाहुबली" एक्टर राणा डग्गुबती और मिहिका बजाज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वैसे शादी ८ अगस्त को है, लेकिन 6 अगस्त से हल्दी और मेहंदी का फंक्शन शुरू चुके हैं. इन फंक्शन की फोटोज़ सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं. आइये देखते हैं उनके हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज-
इन फोटोज में राणा डग्गुबती और मिहिका बजाज दोनों हो बहुत अच्छे लग रहे हैं. मिहिका के घर जुबली हिल्स में हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई. इस दौरान मिहिका ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना था और राणा व्हाइट शर्ट और ट्रडिशनल धोती पहने नजर आए. हल्दी सेरेमनी के बाद मेहंदी सेरेमनी का आयोजन था, जिसमें मिहिका ने पिंक लहंगा पहना था. हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की फोटो और वीडियो मिहिका की फ्रेंड तमन्ना ने शेयर किए. कोरोना प्रकोप के चलते हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में खास लोगों को बुलाया था. और शादी में भी सिर्फ 30 मेहमान ही शामिल होंगे. शादी को तेलुगू और मारवाड़ी रीति-रिवाज से होगी.