- ५० ग्राम उड़द दाल
- ३ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- ६ टीस्पून धनिया पाउडर
- ४ टीस्पून सौंफ पाउडर
- १/४ टीस्पून हींग
- १ टीस्पून यीस्ट पाउडर
- २५० ग्राम गेहूं का आटा
- २ टीस्पून शक्कर
- पानी आवश्यकतानुसार
- नमक स्वादानुसार
- २ टीस्पून तेल
- मिक्सर में उड़द दाल और १ टेबलस्पून पानी मिलाकर पीस लें.
- मिनट तक ढंककर रखें. बाउल में पिसी उड़द दाल, सारे पाउडर मसाले, नमक और १-२ टीस्पून गरम पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- गेहूं का आटा, शक्कर, पानी, यीस्ट पाउडर और आवश्यकतानुसार पानी डालकर गूंध लें.
- १ घंटे तक ढंककर रखें. गुंधे हुए आटे की मोटी लोई लेकर हथेलियों पर फ़ैलाएं.
- १-२ टीस्पून फिलिंग करके कचौरियों का शेप दें.
- कचौरियों को अवन में क्रिस्पी होने तक बेक करें.
- हरी चटनी और टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
Link Copied