Close

सितारों ने कुछ यूं इस बार की रक्षाबंधन को यादगार बनाया… (Film And TV Stars’s Rakshabandhan Celebration, See Photos…)

आज रक्षाबंधन पर सभी फिल्मी सितारे, टीवी स्टार्स, सिलेब्रिटी ने ख़ूबसूरत तरीक़े से सेलिब्रेट किया. किसी ने अपने बचपन की फोटो बहन के साथ शेयर की, तो कोई परिवार के साथ, तो कइयों ने वर्चुअल राखी फेस्टिवल मनाया. दरअसल, इस बार का रक्षाबंधन कुछ ख़ास था. कई वजहें हैं, पहली बार कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के चलते कई भाई-बहन एक-दूसरे से मिल नहीं पाएं, तो उन्होंने फोन पर बात करके और वीडियो कॉलिंग करके रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं!.. रिश्तों के कुछ नए-पुराने तस्वीरें भी सेलेब्स द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए.
अब यह त्योहार भाई-बहन ही नहीं, बल्कि सभी रिश्तों के साथ सुरक्षा के मद्देनजर जुड़ता चला गया है.. बहनें, पिता-पुत्री, मां बेटी आदि के साथ इस ख़ूबसूरत बंधनों को देखा गया, जैसे- तापसी पन्नू, सुदेश लहरी, जूही परमार आदि.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने भाई के साथ की बचपन की ख़ूबसूरत लम्हों की तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया. रक्षाबंधन की बधाई देते हुए भाई को सदा प्यार करते रहेंगे कहा.
लता मंगेशकरजी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी को रक्षाबंधन का स्नेहभरा संदेश दिया और उनकी तारीफ़ करते हुए यूं ही देश को ऊंचाइयों तक ले जाने का आग्रह किया.
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'रक्षाबंधन' का फर्स्ट लुक भी शेयर किया. बहनों के साथ उनकी ख़ूबसूरत तस्वीर दिखी. यह फिल्म आनंद एल. राय निर्देशित करेंगे. अगले साल 2021 में रिलीज होगी. इसका पंच लाइन बहुत ही ख़ूबसूरत था- बस बहनें देती हैं 100% रिटर्न…
अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, आयुष्मान खुराना, करीना कपूर, रवीना टंडन, वरुण धवन, राजकुमार राव, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, सारा और सोहा अली ख़ान, अनन्या पांडे तमाम फिल्मी हस्तियों ने राखी और भाई-बहन से जुड़ी भावनाओं से भरी तस्वीर शेयर की.
मशहूर सितारों ने तस्वीरें, वीडियो, बीते दिनों, बचपन के पल आदि के साथ इस रक्षाबंधन को यादगार बना दिया. आइए, इन सभी के ज़रिए उन लम्हों को हम भी निहारें और रिश्तों की ख़ुशबू को महसूस करें…

Stars's Rakshabandhan Celebration
Stars's Rakshabandhan Celebration
Stars's Rakshabandhan Celebration
Stars's Rakshabandhan Celebration
Celeb's Rakshabandhan Celebration
Celeb's Rakshabandhan Celebration
Celeb's Rakshabandhan Celebration
Celeb's Rakshabandhan Celebration
Celeb's Rakshabandhan Celebration
Celeb's Rakshabandhan Celebration
https://www.instagram.com/p/CDZimiIB3e5/?igshid=r157agpp0mwi
https://www.instagram.com/tv/CDaoFn6H6Nd/?igshid=yxea1oi0om42
https://www.instagram.com/p/CDa-UTAFd-e/?igshid=tqreg988cfvt
https://www.instagram.com/p/CDbCutgpnfV/?igshid=1vcaate4sghqza
https://www.instagram.com/p/CDakewnn8uR/?igshid=1sjh5mref4yd8
Kapoor's Rakshabandhan Celebration

Share this article