सलमान ख़ान के ग़ुस्से से सभी वाक़िफ़ हैं. उनके ग़ुस्से का शिकार उनकी गर्लफ़्रेंड से लेकर मीडिया तक हुई है. ऐश के साथ जब वो रिश्ते में थे तब भी शराब पीकर उनसे मारपीट व उन्हें परेशान करने की खबरें आती रहती थीं और मीडिया से हाथापाई, रिपोर्टर को धक्का देना, कैमरा तोड़ना, हिट एंड रन जैसी हरकतें भी सबने देखीं. उन पर काफ़ी केस भी चले, कुछ में क्लीन चिट मिली तो कुछ में लोग उन्हें दोशी मानते हैं. ऐसे में उन्हें बिगड़ैल होने का तमग़ा बहुत पहले ही फैंस ने दे दिया था. हालाँकि अब सलमान काफ़ी बदल चुके हैं. वो चैरिटी करते हैं और काफ़ी सोशल वर्क भी करके लोगों को प्रेरित करते हैं, लेकिन यह भी सच है कीं जितना सलमान अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं उतना ही अपने ग़ुस्से के लिए भी.
शाहरुख़ ख़ान का नाम इस लिस्ट me चौंकाने वाला ज़रूर है लेकिन कम वो भी नहीं. रोमांस के बादशाह का ग़ुस्सा भी सबने देखा है. सलमान ख़ान से उन्होंने पंगा लिया, शिरीष कुंदर को थप्पड़ जड़ दिया. आमिर ख़ान से भी उनकी नहीं पटती और IPL के दौरान ग्राउंड स्टाफ़ व सुरक्षा कर्मियों से शराब के नशे में हाथापाई पे उतर आना, यह सब साबित करते हैं कि शाहरुख़ के जितने फैंस हैं उतने ही पंगे भी हैं.
गोविंदा भले ही बेहद टैलेंटेड हों, बेस्ट डांसर हों, बेस्ट कमेडियन हों, भले ही लोग उन्हें हीरो नंबर वन मानते हों लेकिन उनके बिगड़े बोल और हरकतें उन्हें एरोगेंट बनाती हैं. उन्होंने भरी भीड़ में अपने एक फ़ैन को तमाचा जड़ दिया था. ये मामला वर्ष 2008 का जब गोविंदा मनी है तो हनी है फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. गोविंदा की इस हरकत की हर तरफ़ आलोचना हुई थी.
राम गोपाल वर्मा ने बड़ी हिट्स दी हैं और उतनी ही बड़ी फ्लॉप्स भी. रामू अपने एरोगेंट नेचर के लिए काफ़ी मशहूर हैं. पूरी इंडस्ट्री उनके घमंड और बेवजह पंगे लेने के स्वभाव से परेशान है. उनके ट्वीट्स पर भी बहुत बवाल होते हैं. उन्होंने टाइगर श्रोफ की फिट बॉडी पर भी ट्वीट किया कि वो बिकिनी बेब ज़्यादा लग रहे हैं. जिनसे उनका कोई लेना देना नहीं होता ये उनसे भी उलझ पड़ते हैं. इनका एक क़िस्सा मशहूर है जब 2009 में बैंगलूरू एयरपोर्ट लाउंज में इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी उनके पास आए थे तो रामू ने उन्हें ना सिर्फ़ उन्हें पहचाना नाहीं बल्कि उन्हें कोई स्ट्रगलिंग एक्टर समझ कर अपनी फोटोज़ अपने दफ़्तर में भेजने को कहकर टाल दिया. बाद में रामू का बयान भी आया कि मुझे क्रिकेट की ज़्यादा समझ नहीं इसलिए धोनी को नहीं पहचाना. अब भला इतना घमंडी तो बड़ा हीरो भी नहीं जितने राम गोपाल वर्मा हैं.
शिरीष कुंदर फ़राह खान के पति के तौर पे ज़्यादा जाने जाते हैं और दूसरे वो अपने घमंडी और ग़ुस्सैल स्वभाव के चलते इंडस्ट्री में किसी के दिल में जगह नहीं बना पाए. यही वजह है कि कभी शाहरुख़ खान उन्हें तमाचा जड़ते हैं तो कभी संजय दत्त उन्हें पंच करते हैं.
साजिद खान अपने ओवर कॉन्फ़िडेंस और एरोगेंस के लिए काफ़ी मशहूर हैं. वो खुद कहते हैं कि हेडलाइंस के लिए मैं विवादित बयान देता हूं. यही नहीं वो अक्सर शो होस्ट करने व रियालिटी शो में भी लोगों का बुरी तरह मज़ाक़ बनाते हैं जिसको लेकर एक घटना सबसे ज़्यादा लोगों को याद है. 2009 में एक अवार्ड फंक्शन के दौरान साजिद शो होस्ट कर रहे थे और आशुतोष गवारिकर को अवार्ड लेने के लिए स्टेज पर बुलाया गया. आशुतोष ने अपनी स्पीच में कहा कि उन्हें यह क़तई पसंद नहीं कि लोग सेलेब्स का मज़ाक़ उड़ाने को मनोरंजन समझते हैं. लोग मेहनत करके नाम कमाते हैं पर कुछ लोग मनोरंजन के नाम पर उनका मज़ाक़ उड़ाते हैं. साजिद ने जब टोका तो आशुतोष ने उन्हें shut up यानी मुंह बंद रखने को कहा aur कहा कि बीच में ना टोकें, इसके बाद फ़राह खान ने स्टेज पे आ के पूरा मामला सम्भाला. लेकिन साजिद ने बाद में कहा कि मैं एंटरटेनर हूं और लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा, किसी में दम नहीं जो साजिद खान को shut up बोले या मुंह बंद करा सके. साजिद हमेशा ही अपने बड़बोलेपन को लेकर विवादों में रहते हैं.