Close

शादी- पार्टीज में डांस करने के लिए ये 12 बॉलीवुड स्टार्स लेते हैं लाखों- करोड़ों रुपये, फीस जानकर हैरान कर जाएंगे आप (How much Top 12 Bollywood stars charge to dance at weddings and events)

शादी-ब्याह में या किसी प्राइवेट इवेंट पर भी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की मौजूदगी आजकल फैशन बन गया है. ये स्टार्स जिस पार्टी या इवेंट में शामिल हो जाते हैं, उस इवेंट की तो रौनक ही बढ़ जाती है. यही वजह है कि कई लोग अपने यहां शादियों में खासतौर पर इन स्टार्स को लाखों- करोड़ों रुपये देकर बुलाते हैं, ताकि उनकी शादी या पार्टीज को लोग सालों तक याद रखें. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ सरीखे ये जाने-माने सितारे अपनी एक परफॉर्मेंस के लिए कितने पैसे चार्ज करते हैं? तो आइए आज आपको बताते हैं कि यदि आपको इन फ़िल्म स्टार्स को अपने यहां पार्टी में बुलाने और इनसे परफॉर्म करवाने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.

शाहरुख खान

shahrukh khan


किंग खान के फैंस इंडिया ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं. अपनी पॉपुलरिटी देखते हुए शाहरुख किसी भी इवेंट में शामिल होने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और अगर उनसे परफॉर्म करने को भी कहा जाए तो ये फीस बढ़कर 7 से 8 करोड़ रुपये हो जाती है. खबरों की मानें तो, जब दुबई के एक होटल में 30 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए किंग खान ने 8 करोड़ रुपये लिए थे.

अक्षय कुमार

akshay kumar


खिलाड़ी अक्षय कुमार की तो पूरी दुनिया दीवानी है. वैसे तो अक्षय इस तरह के इवेंट कम ही अटेंड करते हैं और अगर इवेंट लेट नाइट तो नहीं है, तभी एग्री होते हैं, क्योंकि, उन्हें देर रात तक घर से बाहर रहना पसंद नहीं है. वे किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 1.5 करोड़ के करीब चार्ज करते हैं और अगर उनसे डांस की डिमांड की जाए तो 1.5 करोड़ में 1 करोड़ और ऐड हो जाता है यानी ढाई करोड़. किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए अक्षय 8 से 10 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

कैटरीना कैफ

katrina kaif


इवेंट्स और पार्टीज में एक्टर से ज्यादा तो एक्ट्रेस की डिमांड होती है. उनकी परफॉर्मेंस और डांस देखना लोग ज़्यादा पसन्द करते हैं. बात अगर शीला की जवानी... यानी कैटरीना कैफ के डांस मूव्स की की जाए तो लोग सुनते ही दीवाने हो जाते हैं. कैटरीना किसी इवेंट में डांस परफॉर्मेंस के लिए 2.5 करोड़ रुपये तक ले लेती हैं. जबकि ब्रांड प्रमोशन के लिए कम से कम 5 से 6 करोड़ रुपये उनकी फ़ीस है.


रणवीर सिंह

ranveer singh


अपनी एनर्जी, जोश और फैशन लुक्स के लिए पूरी इंडस्ट्री में मशहूर रणवीर सिंह किसी इवेंट में शामिल होने के लिए 70 लाख रुपये लेते हैं, पर ये अमाउंट सिर्फ इवेंट में शामिल होने का है. अगर उनसे डांस परफॉर्मेंस भी करवाना हो तो वो 1 करोड़ रुपए अलग से लेते हैं.

करीना कपूर

kareena kapoor


बेबो यानी करीना कपूर के हुस्न की भी पूरी दुनिया कायल है. करीना किसी ऑफिस या दुकान का उद्घाटन करने के लिए 30 से 60 लाख रुपये तक लेती हैं. मगर उन्हें अगर आपको पार्टीज़ में बुलाना हो तो कम से 1 करोड़ खर्च करना होगा. और अगर डांस भी करवाना हो तो ये फीस बढ़कर 1.5 करोड़ रुपये हो जाएगी.

सलमान खान

salman khan


बॉलीवुड के दबंग खान कई सालों से लोगों की शादियों और पार्टियों में परफॉर्म करते रहे हैं और लोगों की सबसे फेवरेट चॉइस में शामिल हैं. उनका नाम सुनते ही उनका खास अंदाज लोगों की आंखों के सामने घूमने लगता है. सलमान किसी पार्टी में डांस करने के लिए 1.25 से 2 करोड़ रूपए तक ले लेते हैं.

अनुष्का शर्मा

anushka sharma


कप्तान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा किसी पार्टी में शामिल होने के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करती हैं और डांस के लिए 70 लाख रुपये तक चार्ज करती हैं. वहीं किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए अनुष्का के चार्जेज 25 से 40 लाख रुपये तक हैं.

प्रियंका चोपड़ा

priyanka chopra

हॉलीवुड और बॉलीवुड में डंका बजाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हालांकि आजकल हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, लेकिन आज भी वे इवेंट्स में बुलाई जाने वाली सबसे चर्चित अदाकारा हैं और पार्टी और इवेंट में शामिल होने के लिए वे 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.

सनी लियोनी

Sunny Leone

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी का नाम सुनते ही उनकी एक झलक देखने के लिए लोगों का दिल मचलने लगता है. शादियों या पार्टीज में 30 मिनट से कम की स्टेज परफॉर्मेंस के लिए सनी करोड़ों नहीं बल्कि 25 से 35 लाख रुपये ही लेती हैं.

ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan

इंडस्ट्री के कुछ सबसे बेहतरीन डांसर-एक्टर्स में से एक ऋतिक रोशन का अंदाज ही इतना ज़बरदस्त होता है कि कोई भी उन्हें अपने फंक्शन में बुलाने की इच्छा रखता है. ऋतिक की किसी पार्टी में एक परफॉर्मेंस की कीमत 2.5 करोड़ रुपए है.

रणबीर कपूर

ranbir kapoor

जी हां, शायद आपको मालूम नहीं हो लेकिन बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर भी पैसे लेकर आपकी शाम को गुलजार करने के लिए तैयार रहते हैं. उनकी एक डांस परफॉर्मेंस की कीमत
2 करोड़ रुपए है.

मलाइका अरोड़ा

malaika arora

मलाइका अरोड़ा जब स्क्रीन पर आइटम सांग्स पर डांस करती है, तो उनके डांस मूव्स से पता नहीं कितनों के दिल मचल जाते हैं, तो सोच लीजिए उन्हें लाइव परफॉर्म करते देखना कैसा एक्सपीरियंस होगा. मलाइका बाकी स्टार्स की तुलना में सस्ती भी हैं और एक परफॉर्मेंस के 25-35 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

Share this article