Close

पॉप्युलर टीवी स्टार्स के इन नन्हे-मुन्नों को देखकर आपके चेहरे पर भी आ जाएगी मुस्कान, देखें पिक्स और वीडियोज़ (Popular TV Stars And Their Adorable Kids, See Pics And Videos)

टेलीविज़न शोज़ में जहां एक्टर्स एक प्रेमी, पति और बेटे की बेहतरीन भूमिकाएं निभाते हैं, वहीं एक्ट्रेसेस भी प्रेमिका, पत्नी और बेटी की ऐसी शानदार भूमिकाएं निभाती हैं कि उन्हें किसी और रूप में देखने की हम कल्पना भी नहीं कर पाते. लेकिन टीवी की दुनिया और परिवार से परे उनका एक अपना परिवार है, जो सचमुच में उनके लिए उनकी पूरी दुनिया है. अपने बच्चों के साथ इन स्टार्स को देखना वाकई मज़ेदार होता है, क्योंकि उस समय उनकी ख़ुशी का कोई पारावार नहीं होता. हमारी और आपकी ही तरह यह अपने बच्चों को बेहद चाहते हैं और उनके साथ समय बिताना उनका बेस्ट टाइम होता है. यहां हम आपको आपके ऐसे ही फेवरेट स्टार्स और उनके नन्हे मुन्नों के बेस्ट टाइम मेमोरीज़ की एक झलक दिखा रहे हैं, जिनसे साफ़ पता चलता है कि रियल लाइफ में ये एक बहुत अच्छे माता-पिता भी हैं.

अर्जुन बिजलानी

नागिन, इश्क़ में मरजावां, परदेश में है मेरा दिल जैसे पॉप्युलर शो करनेवाले अर्जुन टीवी के फेवरेट स्टार हैं. उनका एक बेटा है अयान बिजलानी. आप भी देखें उन दोनों की ये ख़ूबसूरत और प्यारी पिक्स.

Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani
Arjun Bijlani's Son
https://www.instagram.com/p/B93Bg56gFDU/?igshid=d5j6pk2b668s

करणवीर बोहरा

कसौटी ज़िंदगी की, दिल से दी दुआ- सौभाग्यवती भव, नागिन 2 और शरारत जैसे शो से घर घर में मशहूर हुए एक्टर करणवीर बोहरा की जुड़वा बेटियां हैं, जिनका नाम बेला और विएना है.

Karanvir Bohra
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra's Kids
Karanvir Bohra
Karanvir Bohra
https://www.instagram.com/p/B-wATLBgAIK/?igshid=nbyim7i3l9tb

गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी

कुटुंब सीरियल की मशहूर जोड़ी गौरी और हितेन भी प्राउड पैरेंट्स हैं. उनके जुड़वा बच्चे हैं नेवान और कात्या. देखें उनकी प्यारी सी फैमिली की ये ख़ूबसूरत तस्वीरें.

Gauri Pradhan and Hiten Tejwani
Gauri Pradhan and Hiten Tejwani
Gauri Pradhan and Hiten Tejwani
Gauri Pradhan and Hiten Tejwani
Gauri Pradhan and Hiten Tejwani

स्मृति खन्ना

मेरी आशिकी तुम से ही एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को एक प्यारी सी बेटी अनायका को जन्म दिया. देखें उनकी और उनकी बेटी की ये प्यारी सी तस्वीरें.

Smriti Khanna
Smriti Khanna
Smriti Khanna's Kids
Smriti Khanna's Kids
Smriti Khanna
Smriti Khanna
https://www.instagram.com/p/CCLVp5SDFaz/?igshid=1ugnijrpqbcqv

दीपिका सिंह

पॉप्युलर टीवी शो दीया और बाती हम में संध्या का किरदार निभा घर घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने मई 2017 में बेटे सोहम को जन्म दिया था. मां-बेटे की ये जोड़ी भी है बेहद कूल.

Deepika Singh
Deepika Singh
Deepika Singh
Deepika Singh
Deepika Singh
https://www.instagram.com/p/B6p9g7qh998/?igshid=rey80fcdftim

यह भी पढ़ें: टीवी की प्यारी-सी ‘फुलवा’ अब हो गई हैं बड़ी, उनका स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान (Phulwa Fame Jannat Zubair’s Stunning Transformation)

Share this article