बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. सुशांत के पिता के के सिंह ने ऐक्ट्रेस और सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें रिया चक्रवर्ती पर गम्भीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल इस केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीवनगर थाना में बेटे की खुदकुशी को लेकर रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन पर सुशांत के पैसे गबन करने, बेइमानी, धोखाधड़ी, सुशांत को बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं.
रिया चक्रवर्ती पर क्या आरोप लगाए गए हैं
रिया पर आईपीसी की धारा 341, 342, 280, 420, 406, 420 और 306 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. एफआरआई के अनुसार के के सिंह ने आरोप लगाया है कि-
- फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के दौरान रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार और मित्रों के साथ सोची समझी साजिश के तहत मेरे बेटे सुशांत सिंह से जान पहचान बढ़ाई, ताकि वह सुशांत सिंह के कॉन्टैक्ट्स का फायदा उठाकर अपने आपको बॉलीवुड में स्टेबलिश कर सके.
- रिया की शुरूआत से ही सुशांत सिंह के करोड़ों रुपए पर हाथ साफ करने की प्लानिंग थी. इस साजिश के तहत रिया और उसके परिजन इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती ने मेरे बेटे से काफी नजदीकियां बढ़ा लीं और सभी मेरे बेटे के हर मामले में हस्तक्षेप करने लगे.
- मेरा बेटा जहां रहता था, वह घर भी उससे छुड़वा दिया गया. सुशांत से ये कहा गया कि इस घर में भूत-प्रेत हैं.
- इसके बाद मेरे बेटे सुशांत को ये लोग मुंबई एयरपोर्ट के नजदीक एक रिसोर्ट में ले गए और वहां जाकर उसे ठहरा दिया, जहां पर रिया और उसका पूरा परिवार भी मेरे बेटे के साथ रहे.
- ये लोग बार बार मेरे बेटे से कहते रहे कि तुम बहकी बहकी बात करते हो, तुम्हें मेंटल प्रॉब्लम है और तुम्हें दिमागी इलाज की जरूरत है. उन लोगों ने लगातार ये बात की और सुशांत से कहा कि हम किसी अच्छे डॉक्टर से तुम्हारा इलाज शुरू करवाते हैं.
- केके सिंह ने एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया है कि उनके बेटे सुशांत सिंह का इलाज कराने के बहाने वह उसे मुंबई ले गए और वहां उसको दवाओं का ओवरडोज दिया गया.
- सुशांत के बारे में उन्हें ये बताया गया कि उसे डेंगू हो गया है, जबकि सुशांत को कभी डेंगू हुआ ही नहीं था.
- इस दौरान रिया और उसके परिवार वालों ने सुशांत की सब चीजों पर अपना कब्जा जमा लिया.
- यहां तक कि रिया सुशांत को अपने पिता और बहनों से बात तक नहीं करने देती थीं और इस बात पर झगड़ा करती थीं. इस वजह से सुशांत सिंह परिवार के कॉन्टैक्ट में बहुत कम रहने लगे.
- रिया चक्रवर्ती सुशांत को ये कहकर ब्लैकमेल करती थीं कि अगर तुम मेरी बातें नहीं मानोगे तो मैं तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट मीडिया में सार्वजनिक कर दूंगी और सबको बता दूंगी कि तुम पागल हो गए. इसके बाद तुम्हें कोई काम नहीं देगा.
- जब रिया को लगा कि सुशांत उसकी बात नहीं मान रहा है, उसका बैंक बैलेंस भी बहुत कम रह गया है, तो रिया ने सोचा कि अब सुशांत किसी काम का नहीं है, लिहाजा, 8 जून को रिया चक्रवर्ती सुशांत के घर से सामान, कैश, ज्वेलरी, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड, दूसरे डॉक्यूमेंट लेकर चली गई.
- सुशांत का फोन भी रिया और उसका परिवार अपने पास रखता था, ताकि वो अपनी फैमिली से कॉन्टैक्ट न कर पाएं.
- इस दौरान सुशांत के पास फिल्मों के जो भी ऑफर आए, उसमें रिया ने यह शर्त रखी कि सुशांत के साथ वह भी फिल्म में काम करेगी, जिसके कारण फिल्म निर्माता सुशांत से दूरी बनाने लगे.
- धीरे-धीरे सुशांत सिंह राजपूत के क्रेडिट कार्ड, बैंक अकॉउंट रिया और उसके परिजनों के कंट्रोल में आ गए.
- सुशांत के फोन नंबर को दिसंबर महीने में बंद करा दिया गया और सुशांत सिंह को जो नया नंबर दिया गया, वह रिया की नजदीकी सैमियल मिरिंडा की आईडी पर लिया गया.
- सुशांत के एक बैंक अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे जिसका पैसा एक ऐसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया, जिसका सुशांत से कोई लेना-देना नहीं था.
इस तरह के और भी कई संगीन आरोप रिया चक्रवर्ती पर सुशांत की पिता ने 6 पन्नों के एफआईआर में लगाये हैं. अपने आवेदन में सुशांत के पिता ने लिखा कि उन्हें मुंबई पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है. चूंकि वह अकेले हैं, इसलिए पटना पुलिस से इस मामले में जांच करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पटना से 4 पुलिस की टीम मुम्बई पहुंच चुकी है और अपने स्तर पर पूछताछ शुरू कर दी है.
बता दें कि अब तक सुशांत के मामले में रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी, मुकेश छाबड़ा, आदित्य चोपड़ा, कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, संजय लीला भंसाली, शेखर कपूर, महेश भट्ट, रूमी जाफरी जैसे नामी गिरामी हस्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है.