टीवी के हैंडसम, रोमांटिक और टैलेंटेड एक्टर्स को देखकर अक्सर लड़कियां उन्हें अपना दिल दे बैठती हैं. हज़ारों-लाखों लड़कियों के दिलों में ये एक्टर्स धड़कन की तरह बसते हैं. पर क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि लाखों दिलों की धड़कन इन एक्टर्स के दिलों की धड़कन कौन हैं? आख़िर कौन हैं वो ख़ुशनसीब जिन्हें इनकी जीवनसंगिनी बनने का मौका मिला. असल ज़िंदगी में वो भले ही बहुत मशहूर न हों, पर ख़ूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं हैं ये. आइए आपको भी मिलवाते हैं, आपके चहेते टीवी स्टार्स की रियल लाइफ पार्टनर्स से.
- अर्जुन बिजलानी
अर्जुन बिजलानी और नेहा स्वामी की शादी 20 मई, 2013 को हुई थी. नेहा जो एक प्रोफेशनल मॉडल हैं, उनसे अर्जुन की मुलाकात एक दोस्त की पार्टी में हुई थी. उस समय अर्जुन की अपनी कोई ख़ास पहचान नहीं थी, लेकिन उनकी मुलाकात के 3 महीने बाद ही उन्हें शो लेफ्ट राइट लेफ्ट मिला, जिसने उन्हें एक नई पहचान दी. कहना न होगा कि पहली ही नज़र में अर्जुन ख़ूबसूरत नेहा पर फ़िदा हो गए थे. 8 सालों तक एक दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने एक दूसरे को हमसफर के रूप में अपना लिया. पिछले 7 सालों से उनका प्यार यूं ही बरक़रार है. 2015 में नेहा ने एक प्यारे से बेटे अयान को जन्म देकर अर्जुन को पापा बनने का सुख दिया. अर्जुन की अपने बेटे संग ये बॉन्डिंग बेहद ख़ास है.
2. बरुन सोबती
इस प्यार को क्या नाम दूं के ज़रिए घर घर में मशहूर हुए एक्टर बरुण सोबती ने अपने बचपन की फ्रेंड पश्मीन मनचंदा से 2010 में शादी की. पश्मीन ने ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी से फाइनांस में ग्रेजुएशन किया है. बरुन और पश्मीन एक दूसरे को स्कूल में 9वीं क्लास में मिले थे और उसके बाद से आज तक दोनों साथ हैं. 28 जून, 2019 को पश्मीन ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया.
3. नकुल मेहता
टीवी के पॉप्युलर शो इश्कबाज़ के शिवाय सिंह ओबेरॉय यानी नकुल मेहता की शादी 2012 में जानकी पारेख से हुई थी. जानकी एक सिंगर और स्टेज परफॉर्मर हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर बड़े बड़े आर्टिस्ट्स के साथ परफॉर्म किया है. इसके अलावा वो एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं और कई बड़े कंपनियों के लिए काम कर चुकी हैं.
4. अनस राशिद
टीवी के पॉप्युलर शो दीया और बाती में सूरज राठी का किरदार निभानेवाले अनस राशिद ने 2017 में हीना इकबाल से अरेंज मैरिज की. हीना कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं. आपको जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि हीना अनस से 14 साल छोटी हैं. बेहद ख़ूबसूरत हीना ने 11 फरवरी, 2019 को एक बेटी को जन्म दिया.
5. सौरभ राज जैन
जय श्री कृष्ण, देवों के देव महादेव और महाभारत जैसे शोज में भगवान विष्णु और कृष्ण का किरदार निभानेवाले सौरभ राज जैन ने साल 2010 में रिधिमा से शादी की. दोनों 2007 में एक दूसरे से एक डांस इंस्टीट्यूट में मिले और डेट करना शुरू कर दिया. रिधिमा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. नच बलिये में वो सौरभ के साथ नज़र आईं थीं.
6. जय सोनी
ससुराल गेंदा फूल शो से घर घर में अपनी पहचान बनानेवाले एक्टर जय सोनी ने 2014 में पूजा शाह से शादी की. पूजा शाह पेशे से फुटवेयर डिज़ाइनर हैं और यह इन दोनों की अरेंज मैरिज है. दर्शकों को इनकी केमिस्ट्री टैब देखने को मिली, जब दोनों ने नच बलिए शो में हिस्सा लिया था. दोनों की दुनिया तब और गुलज़ार हो गई, जब उनके घर एक नन्ही परी ने जन्म लिया.
7. रजत टोकस
धरम-वीर सीरियल से पहचान बनानेवाले रजत टोकस को अब लोग जोधा अकबर और धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान के रूप में जानते हैं. नागिन शो में रजत की अदाकारी को कोई भला कैसे भूल सकता है. रजत ने साल 2015 में थियेटर आर्टिस्ट सृष्टि नायर से शादी की.
यह भी पढ़ें: थप्पड़ फ़िल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने दिया ‘बॉलीवुड से इस्तीफ़ा’, गर्माया ‘बॉलीवुड छोड़ो’ का मुद्दा (Thappad Film Director Anubhav Sinha ‘Resigns’ From Bollywood)