सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से अधिक हो चुका है. इसी बीच ये खबरें भी आई कि सुशांत के बाद उनका पेट डॉग बेहद दुखी और निराश था क्योंकि वो सुशांत को मिस कर रहा था. सुशांत एनिमल लवर थे और कई बार उनकी इस तरह की तस्वीरें भी वायरल हुईं.
सुशांत की मौत के बाद उनका पेट डॉग जिसका नाम फज है को सुशांत के परिवार वाले अपने साथ पटना ले आए थे और अब फज घर में लोगों के साथ घुलने मिलने लगा है. फज की दोस्ती सुशांत के पिता केके सिंह के साथ काफ़ी गहरी होती जा रही है जिसका सबूत है यह तस्वीर जिसमें सुशांत के पिता फज को प्यार से सहलाते नज़र आ रहे हैं. यह तस्वीर सुशांत की बहन श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इससे पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि फज ने खाना पीना छोड़ दिया है, इसी के चलते कुछ लोगों को यह भी लगा कि फज ज़िंदा भी है या नहीं, पर फ़ैन्स अब यह तस्वीर देख के काफ़ी खुश हैं.