राखी गुलज़ार ना सिर्फ़ ख़ूबसूरत थीं बल्कि काफ़ी टैलेंटेड भी थीं लेकिन ज़िंदगी में प्यार की तलाश उन्हें भी हमेशा रही. प्यार मिला भी तो ठहर नहीं पाया. राखी ने शराब को ही अपना साथी बना लिया. हालाँकि उन्हें कुछ समय के लिए ही यह लत लगी थी.
मनीषा कोईराला की ज़िंदगी भी संघर्ष भरी रही. उन्हें अपनी शादी टूटने के बाद शराब की ऐसी लत लगी कि वो दिन रात नशे में रहने लगीं. शराब ने उनकी सेहत पर इतना असर डाला कि वो कैंसर की गिरफ़्त में आ गईं. उसके बाद उन्होंने ना सिर्फ़ अपना इलाज कराया और कैंसर को हराया बल्कि शराब भी छोड़ दी.
सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स रहकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं लेकिन वो शराब को भी बेहद शौक़ीन हैं. उन्हें कई बार नशे की हालत में कैमरे में क़ैद किया जा चुका है.
अमीषा पटेल को भी शराब की लत है और वो अपनी इस आदत की वजह से अच्छा ख़ासा करियर भी गंवा चुकी हैं. शराब की वजह से उनकी पर्सनैलिटी और ख़ूबसूरती पर भी असर आ चुका है.
कोंकणा सेन शर्मा इंडस्ट्री की बेहद टैलेंटेड अदाकारा हैं लेकिन वो भी नशे की आदी थीं. पर अब वो इससे निजात पा चुकी हैं.
करीना कपूर भी शराब की बेहद शौक़ीन हैं और वो इसका इज़हार खुलेआम करती भी हैं. हलांकि वो इसे सिर्फ़ शौक़ तक ही सीमित रखती हैं और उसकी आदी नहीं हैं.
विद्या बालन भले भी पारंपरिक लिबास में रहती हैं लेकिन वो शराब का काफ़ी शौक़ रखती हैं और हैवी ड्रिंकर मानी जाती हैं.
सोनम कपूर स्टाइल डीवा हैं लेकिन दोस्तों के साथ पार्टी करने पर वो इस कदर पी लेती हैं कि उन्हें होश ही नहीं रहता.
जया बच्चन ने कभी भी इस बात को नहीं स्वीकारा लेकिन कहा जाता है कि जब अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते को लेके वो परेशान थीं तो शराब की शरण में चली गई थीं.
मीना कुमारी के बारे में हर कोई जानता है कि वो ना सिर्फ़ पर्दे की ट्रेजेडी क्वीन थीं बल्कि रियल लाइफ में भी उनकी ज़िंदगी ट्रेजेडी से भरी हुई थी. सच्चा प्यार कभी नहीं मिला और जो मिला वो टिका नहीं. इसी के चलते वो शराब में डूबी रहतीं और यही लत उनके लिए जानलेवा साबित हुईं. आख़री वक़्त में उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के भी पैसे नहीं थे. साहिब बीबी और ग़ुलाम का उनका वो रोल सच साबित हुआ और बेहद कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.