सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में भाई- भतीजावाद (नेपोटिज़्म) हॉट टॉपिक बना हुआ है. यह तो हम सभी जानते हैं की फिल्म इंडस्ट्री में समय-समय पर लोकप्रिय निर्माता फ़िल्मी सितारों के बेटे और बेटियां लॉन्च करते रहते है, पर क्या आप को मालूम है कि एक्शन डायरेक्टर और स्टंटमैन भी इंडस्ट्री के लोगों से अच्छे संबंध बनाने के बाद अपने बच्चों को लॉन्च करने के लिए उनकी सहयता ले रहे हैं. हम यहाँ पर ऐसे ही कुछ पॉप्युलर एक्शन डायरेक्टर्स और स्टन्टमैन के बेटों के बारे में बता रहे हैं जिनका आज बॉलीवुड में अच्छा-खासा नाम है, लेकिन उन्हें लॉन्च उनके पिता ने किया है.
- रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी के पिता एम बी शेट्टी अपने ज़माने के बेहतरीन स्टंटमैन और विलेन थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फाइट इंस्ट्रक्टर के तौर पर की थी। इसके बाद वो एक्शन डायरेक्टर बने. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एम बी शेट्टी जैसा एक्टर और स्टंट मास्टर ना तो कभी हुआ और ना ही कभी होगा। उन्हें इंडस्ट्री में शेट्टी के नाम से जाना जाता था. ७० और ८० के दशक की अधिकांश फिल्मों में शेट्टी ने मेन विलन का रोल प्ले किया था. एम बी शेट्टी के बेटे रोहित शेट्टी बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर भी हैं। जिहोने सिंबा, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल, गोलमाल- अगेन, दिलवाले, बोल बच्चन और ज़मीन जैसी सब्लॉकबस्टर्ड फिल्में दीं हैं. आज वे बॉलीवुड के टॉप १० हाईएस्ट पेड डायरेक्टर्स में आता है.
2. अजय देवगन
बॉलीवुड के पॉप्युलर स्टंटमैन, एक्शन डायरेक्टर और फिल्म डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे हैं अजय देवगन। अजय की पहली फिल्म फूल और कांटे थी और इस फिल्म के एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन थे. इस फिल्म में उन्होंने अजय से कई फाइटिंग सीन ऐसे करवाए, जिन्हें देखकर दर्शक तालियां बजाय बिना नहीं रह पाते हैं. यह फिल्म उस दौर की सुपर हिट फिल्म थी. आज भी अजय देवगन का नाम उन सुपर हीर स्टार्स में आता है, जो अपने दम पर फिल्म को हिट कराने का माद्दा रखते हैं. अजय ने बॉलीवुड को अनेक सुपर हिट फिल्में दी है- तानाजी, सिंघम, रेड, अपहण, गंगाजल, सत्याग्रह आदि. अजय एक्शन फिल्मों के अलावा कॉमेडी भी करते हैं. "गोलमाल" उनकी उनके एक्शन और कॉमेडी का मिक्स कॉम्बिनेशन है. अजय देवगन को उन प्रतिभा वान अभिनेताओं में गिना जाता जो अपने किरदार जो जीते हैं, उन्हें प्यार करते है.
3. विकी कौशल
शाम कौशल बॉलीवुड के बहुत फेमस स्टंटमैन थे, जो अपने काम से बहुत प्यार करते थे. उनके बेटे विकी कौशल इंडस्ट्री में किसी परिचय का मोहताज़ नहीं हैं. विकी ने रमन राघव, २.० , राज़ी, संजू और उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनके किरदार को दर्शकों ने बहुत सराहा भी. विचि की खासियत है कि वे हमेशा ऐसी फिल्मों का चुनाव करते हैं, जो जिनमें उनके टैलेंट का पूरा इस्तेमाल हो.
4. सनी सिंह
बड़े परदे के साथ-साथ छोटे परदे पर अपनी एक्टिंग से अबको प्रभावित करने वाले सनी सिंह के पिता जय सिंह निज्जर अपने टाइम के सबसे चहेते स्टंटमैन में से एक थे। आज भी वे उतने ही फिट और एक्टिव हैं जितने वे अपनी जवानी के दिनों में हुआ करते थे. उनके बेटे सनी सिंह ने फिल्म दे दे प्यार दे, झूठा कहीं का प्यार का पंचनामा और दिल तो बच्चा है जी जैसे फिल्मों में काम किया है. सनी सिंह अपने दर्शकों को हँसाने में माहिर है. वे स्टन्टमैन की लाइफ पर एक बायोपिक बनाना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने स्टंटमैन की लाइफ की बहुत करीब से देखा है.
5. सनी कौशल
बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्शन कोरियोग्राफर शाम कौशल और फेमस एक्टर विकी कौशल के भाई हैं सनी कौशल। उनके पिता शाम कौशल ने अपने ९० के दशक के लगभग सभी हीरोज़ के साथ काम किया है और उनके बेटे विकी कौशल और सनी कौशल भी इंडस्ट्री में टैलेंटेड एक्टर्स के तौर पर जाने जाते हैं. विक्की की तरह सनी ने भी गोल्ड, भागड़ा पा ले और द फॉरगॉटन आर्मी जैसे प्रोजेक्ट में काम करके अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है.