कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के पॉप्युलर सीरियल बिग बॉस का दर्शकों के बड़ी बेसब्री से इंतज़ार रहता है. बिग बॉस १३ को मिली अपार सफलता के बाद दर्शक बिग बॉस के १४वें सीजन का इंतज़ार कर रहे थे. लीजिये अब उनका यह इंतज़ार खत्म हो गया है. वैसे तो हर बार बिग बॉस सितंबर महीने में शुरू होता था, पर इस बार कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के कारण बिग बॉस का १४वां सीजन अक्टूबर से शुरू हो रहा है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, बिग बॉस के १४वें सीजन के लिए ३० कंटेस्टेंट्स का चुनाव किया गया था, उसमें से १६ को फाइनल किया जाएगा. ये १६ कंटेस्टेंट्स ही बिग बॉस के घर के अंदर जाएंगे और शो का हिस्सा बनेंगे.
सूत्रों के अनुसार कोरोना संक्रमण के बचाव के चलते इस बार सलमान खान बिग बॉस को अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस से होस्ट करेंगे. इस बार बिग बॉस १४ का थीम जंगल रखा गया है. शो में शामिल होने वाले १६ कंटेस्टेंट्स में से १३ सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स होंगे और ३ कॉमन कंटेस्टेंट्स. शो के लिए प्रतिभागियों को अप्रोच किया जाना शुरू किया जा चुका है. कुछ ने ऑफर ठुकरा दिया तो कुछ सेलेब्स ने ऑफर स्वीकार कर लिया है. आइए जानें कि इस लोकप्रिय शो बिग बॉस १४ का हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
- जैस्मीन भसीन
जैस्मीन कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो "नागिन ४" में दिखाई दीं. इससे पहले जैस्मीन "दिल से दिल तक" और फिर रियलिटी शो "खतरों के खिलाड़ी" में भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. अली गोनी और सिद्धार्थ शुक्ला से उनकी दोस्ती सुर्ख़ियों में भी रही.
2. आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी फिल्म स्टार और मॉडल हैं, जो बिग बॉस 13 के प्रतियोग, पारस छाबड़ा के साथ अपने रिश्ते को लिए सुर्खियों में थीं. आकंक्षा पुरी आजकल विध्नहर्ता गणेश सीरियल में पार्वती का रोल निभा रही हैं.
3. आंचल खुराना
छोटे परदे के फेमस एक्ट्रेस है आंचल खुराना. वह MTV Roadies Season 8 की विनर रह चुकी हैं और जल्द ही बिग बॉस १४ में नज़र आएंगी की विनर रह चुकी हैं.
4. करण कुंद्रा
फिल्म और टीवी के अभिनेता करण कुंद्रा को एकता कपूर के सीरियल "कितनी मोहब्बत है" से लोकप्रियता हासिल हुई. वह पिछले 6 सालों से अभिनेत्री अनुषा दांडेकर के साथ रिलेशन में हैं.
5. अलीशा पंवार
अलीशा ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल बेगूसराय से की था. आजकल वह टीवी पर प्रसारित होने वाले 'इश्क में मरजावा" धारावाहिक में अपने जलवा बिखेर रही हैं. अलीशा को भी बिग बॉस 14 के लिये अप्रोच किया गया है.
6. आरुषि दत्ता
आरुषि २०१८ में एमटीवी स्प्लिट्सविला से सुर्ख़ियों में आई थी. उसके वह एमटीवी रोडीज में नज़र आईं. जल्द ही अब वह बिग बॉस १४ में दिखाई देंगी.
7. चेतना पांडे
सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के जलवे बिखेरने वाली चेतना पांडे जल्द ही बिग बॉस के घर में दिखाई देंगी. उन्हें बिग बॉस १३ में भी कंटेस्ट के तौर पर चुना गया था, पर दूसरे शो में व्यस्त होने के कारण बिग बॉस में शामिल नहीं हो पाई.
8. मानसी श्रीवास्तव
मानसी श्रीवास्तव २०१२ में चैनल वी से अपने करियर की शुरुआत की थी, उसके बाद मानसी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल " दो दिल बंधे एक डोरी" में मानसी अहम रोल निभा रही है.
9. साहिल खान
एक्टर साहिल खान को भी बिग बॉस १४ के लिए अप्रोच किया गया है.
10. शांतिप्रिया
साउथ फिल्मों की सुपर स्टार है शांतिप्रिया. साउथ की फिल्मों में सफल होने के बाद शांतिप्रिय ने बॉलीवुड की ओर अपना रुख किया, पर बॉलीवुड में उन्हें खास सफलता नहीं मिली. फ़िलहाल वे दर्शकों को बिग बॉस १४ के घर पर दिखाई देंगी.