- १ कप सोया ग्रेन्युल्स
- ३ आलू (उबले व मैश किये हुए)
- १/४-१/४ कप ब्रेड का चूरा और दूध
- १ टेबलस्पून प्याज़ (कटा हुआ)
- १ टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
- १/४-१/४ टीस्पून चाट मसाला और लाल मिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा तेल
- सोया ग्रेन्युल्स को ३० मिनट तक गुनगुने पानी में भिगोकर रखें.
- मिक्सर में सोया ग्रेन्युल्स और दूध डालकर दरदरा पीस लें.
- इस पेस्ट में ब्रेड का चूरा और तलने के तेल को छोड़कर बची हुई सारी सामग्री मिलाएं.
- चिकनाई लगे हाथों से मिक्सचर से मीडियम साइज की टिक्की बनाएं और ब्रेड के चूरे में अच्छी लपेट लें.
- प्रीहीट ओवन में ३५० डिग्री से. पर सुनहरा होने तक बेक करें.
- हरी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied