Close

एवरग्रीन ट्रीट: कॉफी आइस्क्रीम (Evergreen Treat: Coffee Ice Cream)

बच्चों को आइसक्रीम बहुत पसंद होती है, तो बाहर से खरीदने की बजाय क्यों नहीं घर पर बनाई जाए. तो चलिए ट्राई करते हैं-

सामग्री:

  • 1 कप दूध
  • 2 कप हैवी क्रीम
  • 2 टीस्पून वेनीला एसेंस
  • 2 टेबलस्पून कॉफी पाउडर
  • आधा कप शक्कर
  • थोड़े-से चोको चिप्स (गार्निशिंग के लिए)

विधि:

  • बाउल में क्रीम और शक्कर डालकर अच्छी तरह घुलने तक फेंट लें.
  • जब मिश्रण फ्लफी हो जाए, तो उसमें वेनीला एसेंस, दूध और कॉफी पाउडर डालकर दोबारा फेेंट लें.
  • इस मिश्रण को एल्युमिनियम कंटेनर में डालकर फॉयल से कवर करें. फ्रीज़र में 6 घंटे तक सेंट होने के लिए रखें.
  • मिश्रण को फ्रीज़र से निकालकर ब्लेंडर में ब्लेंड करें.
  • कंटेनर में डालकर फॉयल से कवर करके 10 घंटे तक सेट होने के लिए रखें.
  • चोको चिप्स से गार्निश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें.

Share this article