Link Copied
अब होगा ‘दंगल’, फिल्म दंगल का फर्स्ट लुक रिलीज़, सबकी बोलती बंद! (Dangal: official trailer out)
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म दंगल का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है. वाक़ई सबकी बोलती बंद हो जाएगी फिल्म का ट्रेलर देखकर. यूटीवी मोशन्स पिक्चर ने दो दिन पहले ट्वीट किया था, ' यो दंगल करेगा सबकी बोलती बंद- बस दो दिन में. इस दंगलवार रहियो तैयार. 20 अक्टूबर को रिलीज हो रहा है ट्रेलर.' ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और आमिर को पहलवान के रोल में देखकर हर कोई दंग रह जाएगा. आमिर काफ़ी यंग नज़र आ रहे हैं. फिल्म के एक हिस्से में उनकी पहलवानी का दौर दिखाया गया है, जबकि दूसरे हिस्से में वो उम्रदराज़ नज़र आ रहे हैं और अपनी बेटियों को पहलवानी सिखा रहे हैं. पहलवान महावीर सिंह फोगट की लाइफ पर बनी दंगल में आमिर महावीर का किरदार निभा रहे हैं, तो वहीं गीता फोगट और बबिता कुमारी के किरदार में फातिमा शेख़ और सान्या मल्होत्रा नज़र आएंगी. साक्षी तंवर आमिर की पत्नी के रोल में हैं. फिल्म के ट्रेलर में एक लाइन है, मेडलिस्ट पेड़ पर नहीं उगते, उन्हें बनाना पड़ता है, प्यार से मेहनत से, लगन से. महावीर सिंह फोगट की अपनी बेटियों को पहलवान बनाने की मेहनत को इस फिल्म में बड़े ही अच्छे तरीक़े से दर्शाया गया है. दंगल का ट्रेलर तो सोशल मीडिया पर दंगल मचा रहा है, अब इंतज़ार है तो फिल्म का जो 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/x_7YlGv9u1g