Close

सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं ये फिल्मी सितारे भी हो चुके हैं डिप्रेशन के शिकार (11 Bollywood Celebrities Who Have Suffered From Depression)

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर ने लोगों को एक बार ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि डिप्रेशन (Depression) जैसी गंभीर समस्या को हल्के में नहीं लेना चाहिए. हैरानी की बात ये है कि आज भी अधिकतर लोग डिप्रेशन को लेकर उतने संजीदा नहीं हैं, जितना होना चाहिए. ख़बरों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत को छह महीने पहले डिप्रेशन की शिकायत शुरू हो गई थी, लेकिन सुशांत ने इसका पूरा इलाज नहीं कराया, दवाइयां भी समय पर नहीं ली, जिससे उनका डिप्रेशन बढ़ता चला गया और अब डिप्रेशन ने उनकी ज़िंदगी ले ली. बॉलीवुड इंडस्ट्री में मानसिक तनाव बहुत होता है. अक्सर जब बॉलीवुड सितारों का करियर आगे नहीं बढ़ पाता, तो स्टार्स इसे सहन नहीं कर पाते और डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं. ग्लैमर की चकाचौंध में रहने वाले ये सितारे कई बार अंदर ही अंदर टूट रहे होते हैं और कई बार इसका परिणाम जानलेवा भी हो जाता है. आइए, आज हम आपको उन बॉलीवुड सितारों के बारे में बताते हैं, जो डिप्रेशन के शिकार हो चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत ही नहीं ये फिल्मी सितारे भी हो चुके हैं डिप्रेशन के शिकार.

11 Bollywood Celebrities Who Have Suffered From Depression

1) सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर से पूरा देश स्तब्ध है. आखिर ऐसा क्या हुआ सुशांत सिंह राजपूत के साथ कि उन्होंने फांसी लगाकर अपनी ज़िंदगी को ख़त्म कर दिया. बता दें कि उन्होंने अपने बांद्रा स्थित घर पर फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे.

Sushant Singh Rajput

2) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण डिप्रेशन की शिकार हो चुकी हैं और इसके बारे में वो अक्सर बताती रहती हैं. अपनी इस बीमारी का ख़ुलासा ख़ुद दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि जब वो डिप्रेशन का दर्द झेल रही थीं, तब उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि वो कहां जाएं, क्या करें ? वो बस रोती रहती थीं. ख़ास बात ये है कि दीपिका पादुकोण इस गंभीर बीमारी से लड़कर बाहर आई हैं और अब वो मेंटल हेल्थ के बारे में लोगों को जागरूक करती रहती हैं. इसी कड़ी में दीपिका ने 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' (The Live Love Laugh Foundation) भी लॉन्च किया है.

Deepika Padukone

3) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी डिप्रेशन के दर्द से गुजर चुके हैं. 90 के दशक में जब बिग बी ने बतौर निर्माता अपनी कंपनी शुरू की थी, लेकिन एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप होने के कारण जब उनकी कंपनी दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गई, तो इस नुकसान को वे सहन नहीं कर पाए और डिप्रेशन में चले गए. बिग बी इसके कारण शारीरिक- मानसिक रूप से काफी कमज़ोर हो गए थे.

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के आखिरी ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट पर ऐसे छलका उनका दर्द (Sushant Singh Rajput’s Last Twitter And Instagram Post Will Make You Emotional)

Amitabh Bachchan

4) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
अनुष्का शर्मा ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाया है, लेकिन अनुष्का को भी डिप्रेशन के दौर से गुजरना पड़ा है. अपनी इस मानसिक स्थिति के बारे में अनुष्का ने खुद ट्वीट करके बताया था कि वो एंज़ायटी डिसऑर्डर जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या से गुज़र रही हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने इस विषय पर बेबाक़ी से कहा कि जब आपके पेट में दर्द होता है तो क्या आप डॉक्टर के पास नहीं जाते, तो फिर मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर ख़ुलकर बात करने में शर्म कैसी?

Anushka Sharma

डिप्रेशन से बचने और डिप्रेशन को दूर करने के उपाय जानने के लिए देखें ये वीडियो

https://youtu.be/g0gYBMU3oSM

5) शाहरुख ख़ान (Shahrukh Khan)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ख़ान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं. शाहरुख ख़ान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2010 में कंधे की सर्जरी कराने के बाद कुछ समय के लिए वो डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से इससे बाहर आ चुके हैं.

Shahrukh Khan

6) वरुण धवन (Varun Dhawan)
बहुत कम लोगों को ये बात मालूम है कि सुपरस्टार वरुण धवन भी डिप्रेशन जैसी गंभीर मानसिक स्थिति से गुजर चुके हैं. वरुण धवन ने बताया कि फिल्म बदलापुर की शूटिंग के दौरान उन्हें डिप्रेशन की समस्या हो गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस दर्द को बयां करते हुए वरुण ने कहा था कि मैं अचानक दुखी हो जाता था, अकेलापन महसूस करता था. इस बीमारी ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को काफ़ी हद तक प्रभावित किया था. यह एक गंभीर समस्या है, जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

यह भी पढ़ें: अपने किरदार में जान डालने के लिए गंजी हुई हैं ये 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां (10 Bollywood Actresses Who Went Bald For Roles In The Movies)

Varun Dhawan

7) टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)
बॉलीवुड के युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी ख़ुलकर अपने डिप्रेशन का दर्द बयां कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने कहा था कि उनकी फिल्म 'अ फ्लाइंग जट्ट' के फ्लॉप होने के बाद वो ज़बरदस्त डिप्रेशन में चले गए थे. उनका कहना था कि उनकी फिल्म 'बाग़ी' को सफलता मिली थी, लेकिन 'अ फ्लाइंग जट्ट' की असफलता ने उन्हें डिप्रेशन का शिकार बना दिया था. हालांकि उन्होंने डिप्रेशन के आगे हार नहीं मानी और इससे लड़ने का फैसला किया. आख़िरकार 'मुन्ना माइकल' की शूटिंग के दौरान वो ख़ुद को डिप्रेशन से पूरी तरह उबारने में सफल रहे.

Tiger Shroff

8) इलियाना डिक्रूज़ (Ileana D cruz)
इलियाना भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. इलियाना डिक्रूज़ ने एक इंटरव्यू में अपने 15 सालों के डिप्रेशन के बारे में बताया था. इलियाना ने बताया कि वो जब इंडस्ट्री में आई थीं तो खुद को यहां मिसफिट पाती थीं. उन्होंने इस बात को एक्सेप्ट किया कि वो डिप्रेशन में हैं. उनका कहना है कि इस बात को एक्सपेप्ट करना, बेहतर होने की दिशा में एक कदम है.

Ileana D cruz

9) आलिया भट्ट की बड़ी बहन शाहीन (Shaheen)
आलिया भट्ट बॉलीवुड की बड़ी बहन शाहीन भी डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं. शाहीन ने अपनी इस जर्नी पर किताब भी लिखी है. इस किताब का नाम है Have Never Been (Un)Happier. शाहीन और आलिया भट्ट जब एक इवेंट में शामिल हुई थी, वहां पर उन्होंने मेंटल हेल्थ के बारे में बात की. उसी दौरान इस बारे में बात करते-करते आलिया भट्ट इतनी इमोशनल हो गईं कि वे फूट-फूटकर रोने लगीं. आलिया ने ये भी कहा, "हालांकि मुझे डिप्रेशन की समस्या नहीं है, लेकिन कभी-कभी मुझे एंज़ायटी होती है, पिछले 5-6 महीनों से मुझे यह समस्या हो रही है."

यह भी पढ़ें: ‘जब वी मेट’ फिल्म की ‘गीत’ करीना कपूर के 10 मशहूर डायलॉग में से आपका फेवरेट कौन सा है? (10 Famous Dialogues Of Geet (Kareena Kapoor) From ‘Jab We Met’ Film)

Shaheen Alia Bhatt

10) ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim)
फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने भी सोशल मीडिया पर अपने डिप्रेशन का खुलासा किया था. ज़ायरा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि पिछले कई सालों से वो डिप्रेशन यानी अवसाद से जूझ रही हैं और उन्हें हर रोज़ इसके लिए 5 गोलियां खानी पड़ती है.

Zaira Wasim

11) मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)
बॉलीवुड की कई बेहतरीन फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी डिप्रेशन के दर्द को झेल चुकी हैं. उन्हें सिर्फ डिप्रेशन ने ही नहीं, बल्कि गर्भाशय के कैंसर ने भी अपना शिकार बना लिया था. हालांकि समय पर इलाज के साथ-साथ परिवार और दोस्तों के सहयोग ने उन्हें दोनों बीमारियों से लड़ने की हिम्मत दी. मनीषा का कहना है कि वे निराशावादी नहीं हैं, इसलिए डिप्रेशन से लड़ना जानती हैं. बता दें कि डिप्रेशन ने उनके रंग-रूप को भी काफ़ी हद तक प्रभावित किया था.

Manisha Koirala

Share this article