Close

एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी ने ससुरजी के देहांत पर लिखा इमोशनल नोट… (Actress Anita Hassanandani Writes An Emotional Note On The Death Of Her Father-In-Law)

टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी जिन्हें नताशा के नाम से भी जाना जाता है. एक बेहतरीन अदाकारा हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ससुरजी के देहांत पर भावपूर्ण बातों को लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. वे अपने ससुर के काफ़ी क़रीब थीं. दरअसल, उनके पिता का देहांत टीनएज में ही हो गया था, जब वह 16 साल की थीं. तब से उन्हें एक पिता की कमी हमेशा खलती थी. उनके मन में सदा यह सोच रहती थी कि जब मेरी शादी होगी, तो ससुरजी के रूप में मुझे पिता का प्यार मिलेगा और हुआ भी यही. उन्हें ससुरजी से इतना प्यार मिला कि जो पिता और पति से भी बढ़कर रहा.उन्होंने अपने इमोशनल नोट में इन सब बातों का ज़िक्र किया. कहा कि वह कितना ख़्याल रखते थे और कितने ही सरल थे.
अनिता के साथ ज़बर्दस्त बॉन्डिंग देखी गई थी उनकी. अक्सर वे सोशल मीडिया के अपने अकाउंट पर ससुरजी के साथ फोटो डालती रहती थी. हाल ही में जनवरी में उनका जन्मदिन था. उन्होंने अपने साथ की एक ख़ूबसूरत सी फोटो डाली थी. उनसे बहुत प्यार करती थी और खुशी थी कि उन्हें इतने अच्छे ससुर पिता के रूप में मिले.
अनिता के पति रोहित रेड्डी ने भी अपने पिता के चले जाने का दुख सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने पिता के हाथ पर अपना हाथ रखते हुए भावपूर्ण तस्वीर के साथ लिखा कि पापा आप मेरे हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे. उनके लिए ढेर सारा प्यार दिया. अनीता ने अपने नोट में एक और ख़ास बात लिखी कि आप जब मेरे पापा से मिलना, तो आप दोनों ड्रिंक साथ शेयर करना. इससे पता चलता है कि कितना गहरा प्यार था उनका. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
काम की बात करें तो अनिता ने नागिन 4 में गजब का अभिनय किया था. उनका निगेटिव रोल लोगों ने काफ़ी पसंद किया. ये हैं मोहब्बतें.. सीरियल में भी उन्हें लोगों की बेहद प्रशंसा मिली. अपने पति रोहित के साथ वे सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. उनके साथ को ख़ूब पसंद करते हैं लोग. अनिता के साथी कलाकारों, टीवी की तमाम हस्तियों ने भी शोक संदेश भेजे. एकता कपूर, हितेन तेजवानी, करिश्मा तन्ना आदि ने श्रद्धांजलि दी.

Anita Hassanandani  with father in law
https://www.instagram.com/p/CBXxj-tgO1w/?igshid=oi29t4prwla6
https://www.instagram.com/p/CBXxFbWA5V0/?igshid=gdqfgfl0hp9c

Share this article