ऐसे बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं, जिनकी पत्नियों का फिल्म इंडस्ट्री से संबंध नहीं है और न ही वे किसी फिल्मी परिवार से हैं, इनके बारे में उनके फैंस को बता तक नहीं है. हम यहां पर आपको ९ फेमस एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनकी पत्नियां लाइमलाइट से दूर रहती हैं-
शहीद कपूर-मीरा राजपूत (Shahid Kapoor - Mira Kapoor)
बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो के नाम से पहचाने जानेवाले शाहिद कपूर ने उस समय लाखों लड़कियों का दिल तोड़ दिया, जब उन्होंने नॉन फिल्मी परिवार की मीरा राजपूत से शादी की. करीना कपूर से ब्रेकअप होने के बाद शाहिद पूरी तरह से टूट चुके थे. इसके बाद उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा. लेकिन अंत में शाहिद ने अपने घरवालों की इच्छा से मीरा से शादी की. हालांकि मीरा उनसे १३ साल छोटी है. मीरा से शादी के बारे में शाहिद कहते हैं कि मीरा फ़िल्मी दुनिया से जुडी हुई नहीं है. घर आने के बाद वह मुझ से आम बीवियों की तरह बात करती है, मीरा के साथ रहते हुए में यह भूल जाता हूँ कि मैं बॉलीवुड स्टार हूं. मीरा को कैमरा फेस करना बिलकुल पसंद नहीं है.
आयुष्मान मान खुराना-ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana - Tahira Kashyap)
बॉलीवुड को अनेक सुपरहिट फिल्म देने वाले टेलेंटेड स्टार और सिंगर आयुष्मान खुराना ने अपने बचपन के दोस्त ताहिरा कश्यप से शादी की है. ताहिरा आयुष्मान मान का बचपन का प्यार है. आयुष्मान ने ताहिरा को १२ साल तक डेट किया और फिर २००८ में शादी कर ली. पिछले साल ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर से डायग्नोस हुई थीं. उन्होंने अपनी इस बीमारी से जमकर लड़ाई की और अंत में इससे उभरकर निकलीं. लेकिन ताहिरा फ़िल्मी दुनिया के ग्लैमर से दूर ही रहती है.
जॉन अब्राहम-प्रिया रुंचल (John Abraham - Priya Runchal)
बिपाशा बसु के साथ ब्रेकअप होने के बाद जॉन अब्राहम के प्रिया रूचंल से वर्ष २०१४ में शादी कर ली. दोनों की मुलाकात २०१० में बांद्रा के एक जिम में कॉमन फ्रेंड्स के ज़रिए हुई थी. दोनों ने चार साल के बाद यूएस में परिवार और क़रीबी दोस्तों की मौजूदगी में गुपचुप तरीक़े से शादी कर ली. प्रिया पेशे से इन्वेस्टमेंट बैंकर और फाइनेंशियल एनालिस्ट है और उन्हें कैमरे के सामने आना बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता है. जॉन कई बार मीडिया के सामने यह बोल चुके हैं कि प्रिया बहुत ही प्राइवेट पर्सन हैं और वे कैमरे के सामने बहुत कम आती हैं.
इमरान हाशमी-परवीन हाशमी (Emraan Hashmi - Parveen Hashmi)
सीरियल किसर के नाम से जानेवाले इमरान अपने किसिंग सीन्स के लिए पूरे बॉलीवुड में मशहूर हैं, लेकिन उनकी पत्नी परवीन हाशमी बॉलीवुड की लाइमलाइट से उतनी ही दूर रहती है. परवीन पेशे से टीचर है. ६ साल तक परवीन को डेट करने के बाद इमरान उनसे शादी कर ली. बहुत कम लोगों को इस बात का पता नहीं है कि परवीन उनकी स्कूल फ्रेंड और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड भी थी.
सोहेल खान-सीमा सचदेव (Sohail Khan - Seema Sachdev)
सोहेल खान और सीमा सचदेव की जोड़ी बॉलीवुड के रोमंटिक कपल्स में से एक है. सोहेल की मुलाकात सीमा से एक पार्टी में हुई थी. दिल्ली की रहने वाली सीमा मुंबई में फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने आई थी. उसी समय सोहेल भी फील निर्देशन में अपने पांव जमाने का प्रयास कर रहे थे. दोनों को पहली नज़र में ही प्यार हो गया था. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन सीमा के घरवाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे. १९९८ में दोनों ने मंदिर में शादी कर ली. कुछ समय बाद दोनों के घरवालों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया. आज सीमा बॉलीवुड की पॉपुलर फैशन डिज़ाइनर है उनका अपना ब्रांड है, फिर भी वे हमेशा कैमरे से दूर रहती हैं.
आर माधवन-सरिता बिरजे (R Madhavan - Sarita Birje)
साउथ और हिंदी में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले आर माधवन ने देशभर में कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग क्लासेस लेनी शुरू कर दीं. इसी दौरान कोल्हलापुर में उनकी मुलाकात सरिता बिरजे से हुई, जो एयर होस्टेस बनने के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट की क्लास के लिए आई थी. जब सरिता एयर होस्टेस बन गई, तो उसके बाद सरिता माधवन को डिनर डेट पर ले गई. यहां से उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई. ८ साल के लम्बे कोर्टशिप के बाद १९९९ में मौका माधवन ने सरिता से शादी कर ली. सरिता को लाइमलाइट में आना अच्छा नहीं लगता है.
नील नितिन मुकेश और रुक्मिनी सहाय (Neil Nitin Mukesh and Rukmini Sahay)
अपने परिवारवालों की इच्छा से रुक्मिनी के साथ अरेंज मैरिज करने के फ़ैसले को सुनकर बॉलीवुड के कई लोगों को बहुत आश्चर्य हुआ. हालांकि नील को लगता है कि अरेंज मैरिज पर चौंकनेवाली कोई बात नहीं है. मुंबई की रहनेवाली रुक्मिणी ने औरंगाबाद से एविएशन में ग्रेजुऐशन किया है. नील और रुक्मिनी दोनों अपने परिवार के साथ एक दूसरे से मिले. कुछ महीनों की डेटिंग के बाद दोनों ने सगाई कर ली. फ़िल्मी घराने से संबंध रखने के बाद भी रुक्मिनी को लाइमलाइट में आना अच्छा नहीं लगता है.
विवेक ओबेरॉय- प्रियंका अल्वा ओबेरॉय (Vivek Oberoi - Priyanka Alva Oberoi)
विवेक ओबेरॉय टेलेंटेड एक्टर होने के बाद बॉलीवुड में टिक नहीं पाए. उन्होंने चुनिंदा फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. ऐश्वर्या राय के साथ रिलेशन समाप्त होने के बाद विवेक ने परिवार वालों की मर्जी से कर्नाटक के मिनिस्टर जीवराज अल्वा की बेटी प्रियंका अल्वा से शादी कर ली. पेश से प्रियंका सोशल वर्कर है और आर्टिस्ट फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स नामक एनजीओ में व्यस्त रहती है. उन्हें भी बॉलीवुड की चकाचौंध बिलकुल पसंद नहीं है.
शरमन जोशी -प्रेरना चोपड़ा (Sharman Joshi - Prerna Chopra )
थ्री इडियट्स और रंग दे बसंती जैसे सुपरहिट फिल्में करने वाले शरमन जोशी ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर खलनायकों में से एक प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरना से शादी की है. हालांकि प्रेरणा फिल्मी घराने से संबंध रखती है.
यह भी पढ़ें: छोटे परदे के ये कलाकार हैं सक्सेसफुल बिज़नेसपर्सन्स (These TV Actors Are Successful Businesspersons)