स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. पति आनंद आहूजा के साथ लंदन से लौटने के बाद वे दिल्ली में ही थीं. दो महीने लॉकडाउन के कारण दिल्ली में अपने ससुराल रहने के बाद कल शाम सोनम दिल्ली से मुंबई मायके पहुंचीं अपना जन्मदिन मनाने के लिए. पापा अनिल कपूर इससे बेहद ख़ुश हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सोनम की तस्वीर शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट भी लिखा. पापा की लाडली, उनका अभिमान है सोनम. मां सुनीता ने भी सोनम की बचपन की और अब की तस्वीर शेयर करते हुए वेलकम होम कहते हुए जन्मदिन की बधाई दी. सोनम ने भी पति आनंद आहूजा के साथ ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें दुनिया का बेस्ट पति कहा. उनके अनुसार, वे उनकी हर ज़रूरत को पूरा करते हैं. वे मेरे जन्मदिन पर मेरा सौभाग्य हैं.
भाई अर्जुन कपूर ने दोनों की प्यारी-सी गले मिलते हुए तस्वीर साझा की. सोनम को लेकर काफ़ी बातें भी कहीं. बचपन से ही काफ़ी पढ़ाकू थी.. ख़ूब पढ़ती थी.. एक संजीदा इंसान है.. और एक प्यार करनेवाली बड़ी बहन भी है…
करीना कपूर ने सोनम की शादी के समय के अपने साथ की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ.
सोनम कपूर अपने स्टाइल सेंस के लिए काफ़ी जानी जाती हैं. लोग उनके फैशन को बेहद पसंद करते हैं. सिंपल होने के बावजूद कैसे अट्रैक्टिव लुक पा सकते हैं यह कोई सोनम से सीखे. चाहे कोई पार्टी हो, फंक्शन हो या इंटरनेशनल फैशन शो हो.. अपने स्टाइल व ड्रेस सेंस से सोनम ने काफ़ी सुर्खियां बटोरी हैं.
बचपन से ही ख़ूबसूरत और शरारती रही हैं सोनम. सोनम को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई! आज उनके जन्मदिन पर हम उनके बचपन से लेकर अब तक की मासूम, क्यूट, स्टाइलिश, आकर्षक व ख़ूबसूरत तस्वीरों के ज़रिए उनकी लाइफ जर्नी को देखते हैं.
#HBD: स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर के जन्मदिन पर देखें उनकी बचपन की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Happy Birthday To Sonam Kapoor, See Her Childhood Unseen Photos)
Link Copied