Close

बॉलीवुड और टीवी के 10 सेलिब्रिटीज़ जिन्होंने सगाई तो की, पर शादी नहीं की (10 Bollywood And Television Celebrities Who Got Engaged But Never Married Each Other)

बॉलीवुड के कई रील लाइफ कपल्स की केमिस्ट्री को देखकर हमें लगता है कि बस ये ही एक दूजे के लिए बने हैं, इनकी जोड़ी परफेक्ट है. इनके साथ किसी और को इमैजिन भी नहीं कर सकते. और ऐसा कई बार होता भी है कि रील लाइफ कपल्स रियल लाइफ कपल्स बन जाते हैं, कुछ सगाई भी कर लेते हैं, पर कुछ समय बाद उन्हें एहसास होता है कि वो एक दूसरे के लिए नहीं बने हैं. ऐसे में उनकी सगाई टूट जाती है और वो किसी और के साथ अपनी ज़िन्दगी की नई शुरुआत करते हैं. यहां हम कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटी कपल्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने सगाई तो की, पर किसी न किसी कारण वो शादी के बंधन में नहीं बंध पाए.

अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर (Abhishek Bachchan and Karishma Kapoor)

Abhishek Bachchan and  Karishma Kapoor

बॉलीवुड के दो बड़े परिवारों कपूर और बच्चन परिवार के बच्चों करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ने जब एक दूसरे से सगाई की, तो बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर उनके फैन्स तक सभी उनके शानदार शादी के सपने देखने लगे. कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन ने अक्टूबर 2002 में अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर ही सबके सामने सगाई की. ये ख़बर मीडिया में काफी समय तक चर्चा में रही. लेकिन फरवरी 2003 में उन्होंने सगाई कैंसल कर दी, तो मीडिया में यह ख़बर आग की तरह फैल गई. हर कोई सगाई कैंसल होने का कारण जानना चाहता था. इसे लेकर कई अफ़वाहें भी उड़ीं, किसी ने कहा कि करिश्मा को शादी के बाद फिल्मों में काम न करने के कारण ऐसा हुआ, तो किसी ने करिश्मा की मां बबिता को इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया, पर सच्चाई क्या थी, आज तक किसी को पता नहीं चली, क्योंकि दोनों ही परिवारों ने इस बारे में कभी बात नहीं की.

अक्षय कुमार और रवीना टंडन (Akshay Kumar and Raveena Tandon)

Akshay Kumar and Raveena Tandon

अक्षय कुमार और रवीना टंडन के अफेयर के बारे में सबको पता है, पर ज़्यादातर लोगों को यह नहीं पता कि उन दोनों ने एक मंदिर में सगाई भी कर ली थी. फिल्म मोहरा से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी जल्द ही सगाई में बदल गई. रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय कुमार उस समय कई फिल्में कर रहे थे और उन्हें लगता था कि अगर यह खबर बाहर गयी, तो उनकी पॉप्युलैरिटी काम हो जायेगी, इसीलिए वो इसे सीक्रेट ही रखना चाहते थे. लेकिन फिल्म खिलाड़ियों का खिलाड़ी के बाद चीज़ें बिगड़ने लगीं और हमने रिश्ता ख़त्म कर दिया.

सलमान खान और संगीता बिजलानी (Salman Khan and Sangeeta Bijlani)

Salman Khan and Sangeeta Bijlani

सलमान खान के अफेयर्स की लिस्ट भी काफ़ी लंबी है, पर एक रिश्ता ऐसा भी जो शादी के बंधन में बंधते बंधते रह गया. जी हां, कई सालों तक संगीता बिजलानी और सलमान खान का अफेयर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहा और शादी की डेट फिक्स हो गई, यहाँ तक कि शादी के कार्ड भी गए थे, लेकिन ठीक शादी से पहले उनकी शादी टूट गयी. उसके बाद भी सलमान की ज़िन्दगी में कई एक्ट्रेसेस आईं, पर सलमान आज तक कुंवारे हैं.

साजिद खान और गौहर खान (Sajid Khan and Gauhar Khan)

Sajid Khan and Gauhar Khan

बहुत कम लोगों को पता है कि साजिद खान और गौहर खान ने एक दूसरे को डेट करने के बाद सगाई भी कर ली. यह जानकारी इनके विकिपीडिया पेज पर भी मौजूद है. दोनों ने साल 2003 में सगाई की थी. उस समय दोनों ही बहुत पॉप्युलर नहीं थे. लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों ने सगाई तोड़ दी. सगाई टूटने के पीछे का कारण बताते हुए एक बार कहा था कि हां 2003 में मैंने किसी के साथ सगाई की थी, पर वो चली नहीं और कुछ समय में हम अलग हो गए. तब मैं ऐसा नहीं था और मैंने चीट भी नहीं किया था.

विवेक ओबेरॉय और गुरप्रीत गिल (Vivek Oberoi and Gurpreet Gill)

Vivek Oberoi and Gurpreet Gill

फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले विवेक ओबेरॉय की सगाई मॉडल गुरप्रीत गिल से हुई थी. सूत्रों की मानें तो विवेक ओबेरॉय के बिज़ी शेड्यूल के कारण उनके रिश्ते में प्रॉब्लम आने लगी, तो उन्होंने सगाई तोड़ दी. विवेक ओबेरॉय के साथ टूटी सगाई के बारे में जब गुरप्रीत गिल को पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि चीज़ें इस तरह से बदलेंगी. हमने सगाई तोड़ी, क्योंकि मैं अपने बेसिक मॉरल वैल्यूज़ के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती थी. मैंने विवके को कहा कि या तो उन्हें बदलना होगा या फिर जाना होगा.

करण सिंह ग्रोवर और बरखा बिष्ट (Karan Singh Grover and Barkha Singh)

Karan Singh Grover and Barkha Singh

ये आपके लिए थोड़ा सरप्राइज़ होगा, क्योंकि अब तक करण सिंह ग्रोवर की एक्स का नाम लेने पर आपके सामने श्रद्धा निगम, निकोल और जेनिफर विंगेट के नाम आते थे, ऐसे में ये नाम थोड़ा सरप्राइजिंग है. इन सभी लेडीज़ से अफेयर के पहले करण सिंह ग्रोवर का अफेयर बरखा बिष्ट से था. दोनों अपने पहले शो कितनी मस्त है ज़िंदगी के सेट पर मिले और दोनों का अफेयर शुरू हो गया. उन दोनों ने साल 2004 में सगाई की थी, पर कुछ समय बाद 2006 में सगाई तोड़ दी.

उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना (Upen Patel and Karishma Tanna)

Upen Patel and Karishma Tanna

दोनों ही एक्टर्स बिग बॉस के सीज़न 8 पर मिले. जब शो में दोनों का अफेयर शुरू हुआ तो सभी को यही लगा कि ये सब शो की टीआरपी के लिए हो रहा है, पर शो के बाद भी दोनों हमेशा साथ साथ नज़र आते थे. दोनों की केमिस्ट्री इतनी ज़बरदस्त थी कि उन्हें बतौर होस्ट एमटीवी लव स्कूल शो भी मिला. उसके बाद दोनों ने पॉप्युलर सेलिब्रिटी डांस शो नच बलिये में भी भाग लिया. शो के सेट पर ही उपेन पटेल ने करिश्मा को प्रपोज़ किया और करिश्मा ने हां कह दिया. दोनों ने सेट पर ही सगाई भी की. लोग बेसब्री से उनकी शादी की डेट का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि कुछ महीने बाद ही दोनों ने सगाई तोड़ दी.

शिल्पा शिंदे और रोमित राज (Shilpa Shinde and Romit Raj)

Shilpa Shinde and Romit Raj

भाबी जी घर पर हैं फेम शिल्पा शिंदे ने 2009 में टीवी एक्टर रोमित राज से सगाई की थी और उसी साल उनकी शादी की डेट भी फिक्स हो गयी थी. लेकिन सभी को सरप्राइज़ मिला जब उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी. सगाई टूटने के सात साल बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ना चाहती, लेकिन बस इतना कहना चाहती हूं कि कोई आदमी यह कैसे उम्मीद कर सकता है कि शादी के बाद कोई लड़की अपने माता पिता से रिश्ता तोड़ ले.

राखी सावंत और इलेश परुजनवाला (Rakhi Sawant and Elesh Parujanwala)

Rakhi Sawant and Elesh Parujanwala

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत ने टीवी शो राखी का स्वयंबर में 15 कंटेस्टेंट्स के बीच का कनाडा के बिजनेसमैन इलेश परुजनवाला को अपने पार्टनर के रूप में चुना था. शो के सेट पर दोनों की सगाई भी हो गयी थी. हालांकि शो खत्म होने के कुछ समय बाद ही दोनों ने सगाई तोड़ दी थी. जहाँ राखी ने बताया कि वो दोनों ही अलग मानसिकता के लोग हैं, इसलिए उनकी नहीं निभ सकी, तो इलेश ने कहा कि राखी ने इलेश का इस्तेमाल करियर में आगे बढ़ने के लिए किया था. खैर वजह जो भी हो, सच तो यही है कि दोनों ने अपने अपने रास्ते बदल लिए थे.

रतन राजपूत और अभिनव शर्मा (Ratan Rajput and Abhinav Sharma)

Ratan Rajput and Abhinav Sharma

राखी सावंत की ही तरह रतन राजपूत ने शो रतन का रिश्ता में कई कंटेस्टेंट्स के बीच अभिनव शर्मा को बतौर अपने रिश्ते के लिए चुना था. दोनों की सेट पर सगाई भी हुयी थी, पर राखी की ही तरह कुछ समय बाद इन दोनों को भी सगाई टूट गयी. ख़बरों की मानें तो दोनों की कॉम्पैटिबिलिटी नहीं जमी और दोनों ने अपने रास्ते बदल लिए.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स जिन्होंने पर्सनल विवाद के चलते साथ में फ़िल्म करने से मना कर दिया(Bollywood Stars Who Refused To Do Films Because Of Differences With Co-Stars)

Share this article