Close

एकता कपूर के खिलाफ FIR, बिग बॉस 13 के हिंदुस्‍तानी भाऊ ने लगाया वेब सीरीज में आर्मी के अपमान का आरोप (Hindustani Bhau Of Bigg Boss 13 Files Police Complaint Against Ekta Kapoor)

प्रोड्यूसर एकता कपूर और बिग बॉस 13 के हिंदुस्‍तानी भाऊ का मामला इस दिनों सुर्ख़ियों में है. बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ, जिनका असली नाम विकास पाठक है, ने एकता और उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की है. भाऊ ने ये शिकायत ALT Balaji की एक वेब सीरीज में आर्मी यूनिफॉर्म का अपमान किए जाने को लेकर की है. हिंदुस्‍तानी भाऊ ने इस बात की जानकारी इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके दी है. हिंदुस्‍तानी भाऊ ने एकता कपूर पर ये आरोप लगाया है कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज में सेना के जवान का अपमान किया है.

हिंदुस्‍तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब सीरीज़ के इस सीन पर आरोप लगाया है
हिंदुस्‍तानी भाऊ का आरोप है कि एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज में सेना के जवान का अपमान किया है. हिंदुस्‍तानी भाऊ ने कहा कि एकता कपूर ने इस वेब सीरीज में आर्मी के एक जवान की कहानी दिखाई है, जिसमें जवान की बीवी उसके साथ धोखा करती है. जवान जब सेना में होता है, तो उसकी पत्‍नी किसी और के साथ शारीरिक संबंध बनाती है. इस सीक्वेंस में वो उसे सेना की वर्दी पहनाती है और फिर आर्मी यूनिफॉर्म को फाड़ती है, इसमें कई आपत्तिजनक सीन दिखाए गए हैं. भाऊ ने इस सीन को लेकर आपत्ति जताई है. भाऊ ने इस सीन को लेकर एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. हिंदुस्‍तानी भाऊ ने कहा कि ये हमारे जवानों का अपमान है.

यह भी पढ़ें: ‘नागिन 5’ में नजर आ सकती हैं बिगबॉस 12 विनर दीपिका कक्कड़, एकता कपूर जल्द ला रही हैं नया सीजन (Bigg Boss 12 Winner Dipika Kakar May Be Seen In Ekta Kapoor Upcoming Show Naagin 5)

हिंदुस्‍तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब सीरीज़ के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की और इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी, हिंदुस्‍तानी भाऊ ने अपने इस वीडियो में पीएम मोदी को भी किया है. आप भी देखें हिंदुस्‍तानी भाऊ का ये वीडियो:

https://www.instagram.com/p/CA4wcoYjJPh/

हिंदुस्‍तानी भाऊ ने कहा है, एकता कपूर सेना के जवानों से माफी मांगे
'बिग बॉस 13' के वाइल्‍डकार्ड कंटेस्‍टेंट और यूट्यूबर हिंदुस्‍तानी भाऊ 'पहली फुरसत में निकल' कहकर चर्चा में आए थे. अब भाऊ ने प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. हिंदुस्‍तानी भाऊ ने एकता कपूर की वेब सीरीज़ के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट की और कहा कि मुझसे पुलिस अफसरों ने कहा है कि वो इस पर कार्रवाई करेंगे. हिंदुस्‍तानी भाऊ ने कहा है कि एकता कपूर सेना के जवानों से माफी मांगे. हिंदुस्‍तानी भाऊ ने जनता से अपील की है कि सब मिलकर एकता कपूर का बहिष्कार करो.

यह भी पढ़ें: Exclusive Interview: हंदवाड़ा के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पत्नी पल्लवी शर्मा से ख़ास मुलाक़ात, शहीद की पत्नी ने बताए पति की बहादुरी के कई किस्से (Exclusive Interview Of Pallavi Sharma, Wife Of Handwara Martyr Colonel Ashutosh Sharma)

https://www.instagram.com/p/CA7GS64Dwk0/

एकता कपूर की वेब सीरीज़ पर लगे इस आरोप के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article