Close

मग केक ( Mug Cake)

Mug Cake

मग केक ( Mug Cake)

सामग्री: 2 टेबलस्पून सेल्फ रेज़िंग फ्लोर 2 टेबलस्पून कोको पाउडर 2 टेबलस्पून ब्राउन शुगर 1 अंडे का घोल 2 टेबलस्पून चॉकलेट हेज़लनट स्प्रेड 2 टेबलस्पून दूध 1/4 टीस्पून बेकिंग पाउडर 1 टेबलस्पून तेल 1 टीस्पून वेनीला एसेंस गार्निशिंग के लिए: फेंटी हुई क्रीम, स्प्रिकल्स, चॉकलेट शेविंग्स. विधि: बाउल में सारी सामग्री को मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें. इस मिश्रण को चिकनाई लगे माइक्रोसेफ मग में डालकर 1 मिनट तक माइक्रोवेव में बेक करें. माइक्रोवेव से निकालकर फेंटी हुई क्रीम, स्प्रिकल्स और चॉकलेट शेविंग्स से गार्निश करके सर्व करें.   Ingredients: 2 tbspself resizing floor 2 tbspn cocoa powder 2 tbsp brown sugar 1 egg solution 2 tablespoons chocolate hazelnut spread 2 tbsp milk 1/4 tsp baking powder 1 tbsp oil 1 tsp vanilla essence For garnishing: Fried creams, sprinkles, chocolate shavings. Method: Mix all the ingredients in the bowl and mix them properly. Put this mixture into a microsaf mug in a smooth, bake for 1 minute in microwave. Remove from microwave and serve garnish with whipped cream, sprinkles and chocolate shavings.

Share this article