Close

शोएब-दीपिका ने फैमिली के साथ मनाई ईद: क्यूट फोटोज शेयर करके फैंस को दी ईद की मुबारकबाद (Dipika And Shoaib celebrate Eid with family, Shared Adorable Pictures From Their Celebration With Family)

टीवी के क्यूटेस्ट और लविंग कपल्स में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने बीती शाम अपने परिवार के साथ मिलकर ईद का जश्न मनाया. ईद के मौके पर जहां दीपिका कक्कड़ घरवालों के लिए ईद स्पेशल खाना तैयार करने में लगी रहीं, वहीं शाम को उन्होंने सभी के साथ खूब सारी फोटोज भी क्लिक करवाईं. और इन फोटोज में इनकी केमिस्ट्री इतनी कमाल की लग रही है कि इन फोटोज से नज़रें हट ही नहीं रहीं. आप भी देखें शोएब और दीपिका की ईद की एक झलक...

Dipika Shoaib
Dipika cute pic in black dress


मां के साथ शोएब की बेहद प्यारी फ़ोटो इंस्टाग्राम पर मां के साथ ये प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए शोएब इब्राहिम ने प्यारा सा कैप्शन में लिखा है कि, 'एक दिल है एक जान है..।'

Dipika And Shoaib celebration Eid with family

दीपिका ने खुद डिज़ाइन किया था शोएब का कुर्ता और अपना दुपट्टा
ईद की शाम शोएब ने जो ब्लैक कुर्ता पहना था, वो दीपिका ने खुद ही उनके लिए डिज़ाइन किया था. इनफैक्ट शोएब ने पूरे रमजान में दीपिका कक्कड़ द्वारा डिजाइन किए कुर्ते पजामे ही पहने और उनके सभी कुर्ते लुक को उनके फैंस ने खूब पसंद किया.

Shoaib cute pic in black
Shoaib Ibrahim stunning look

दीपिका कक्कड़ ने ईद के लिए अपना दुपट्टा भी खुद ही डिजाइन किया था, जो बेहद खूबसूरत लग रहा था.

Dipika looking cute in black dress on Eid


शोएब ने पापा के साथ फोटो क्लिक करके उन्हें भी दी ईद की मुबारकबाद!!

 Shoaib with his father shares a cute smile


Share this article