फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं और अपनी माँ और बच्चों के साथ उन्होंने आज खास अंदाज में अपना बर्थडे सेलिब्रेट भी किया, लेकिन आज उनके घर से एक बुरी खबर भी आई.
कोरोना वायरस ने आज करण जौहर के घर भी दस्तक दे दी. करण जौहर के घर में दो कोरोना केस पाए गए हैं. ये दोनों व्यक्ति करण जौहर के घर में काम करते हैं और करण जौहर ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है,"मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि मेरे घर के दो नौकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जैसे ही हमें उनमें कोरोना लक्षणों की जानकारी मिली, हमने उन्हें क्वारंटीन कर दिया और इसकी जानकारी हमने बीएमसी को भी दे दी है, जिसके बाद बीएमसी सारी प्रक्रिया पूरी कर रही है. उनके घर को और आसपास के इलाके को डिसइनफेक्ट और सैनिटाइज करने की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है.
उन्होंने ये भी बताया कि, "इन दोनों के अलावा हमारे परिवार के किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं हैं. हम सभी ने सुबह ही अपना टेस्ट कराया है और सभी के टेस्ट निगेटिव आए हैं, लेकिन फिर भी हम अगले 14 दिनों तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. सभी को इस वायरस से सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है और हम इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाएंगे. हम सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन कर रहे हैं, इसलिए हमने खुद को 14 दिनों तक सेल्फ क्वारंटाइन करने का फैसला लिया है."
उन्होंने ये आश्वासन भी दिया कि, "हम कोशिश करेंगे कि हमारे दोनों नौकरों को अच्छे से अच्छा ट्रीटमेंट मिले और ये जल्द ही ठीक होकर वापस आ जाएं. यह थोड़ा मुश्किल समय ज़रूर है, लेकिन मुझे यकीन है कि कुछ नियमों का पालन करके और अपने घरों में रहकर हम सब इस बीमारी को हरा देंगे.मैं सभी से कहना चाहूंगा कि आप घर में रहिए और सेफ रहिए।"
बता दें कि इससे पहले फिल्म निर्माता बोनी कपूर के घर पर काम करने वाले तीन कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.