Close

बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े: किसी ने मारा थप्पड़, किसी ने फेंकी शराब (Most Controversial Fights Between Bollywood Stars)

बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े जानकर हैरान रह जाएंगे आप. जी हां, आपके चहेते कई बॉलीवुड स्टार्स अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और उनके बीच अक्सर हिंसक वारदात हो जाती है. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड स्टार्स के सबसे विवादित झगड़े, जहां इन बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने सारी मर्यादाएं तोड़कर कभी थप्पड़ मारा, कभी मुंह पर शराब फेंक दी.

Most Controversial Fights Between Bollywood Stars

जब सलमान खान ने रणबीर कपूर को मारा थप्पड़
ये उन दिनों की बात है, जब रणबीर कपूर टीनएजर्स थे. एक बार एक रेस्टॉरेंट में रणबीर कपूर और सलमान खान के बीच कहा-सुनी हो गई और गुस्से में सलमान ने रणबीर का कॉलर पकड़कर उन्हें थप्पड़ मार दिया. ये बात जब सलमान खान के पिता सलीम खान को पता चली, तो वे सलमान को ऋषि कपूर के घर ले गए और उन्होंने सलमान के साथ उनसे माफी मांगी. बता दें कि आगे चलकर कैटरीना कैफ को लेकर सलमान खान और रणबीर कपूर के बीच फिर से दूरियां बढ़ीं. बॉलीवुड के ये दो स्टार्स जब भी आपस में टकराए, इनके बीच दूरियां ही बढ़ी हैं.

Salman Khan Ranbir Kapoor

जब शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष को मारा तमाचा
ये उस समय की बात है जब शाहरुख खान और फराह खान की दोस्ती में खटास आ गई थी. तब शाहरुख की फिल्म 'रा.वन' के रिलीज से एक दिन पहले शिरीष कुंदर ने ट्वीट किया कि सुना है, सौ करोड़ का पटाखा फुस्स निकला. शाहरुख खान को शिरीष की इस हरकत पर बहुत गुस्सा आया. फिर जल्दी ही जब दोनों का आमना-सामना संजय दत्त की पार्टी में हुआ, तो वहां भी शिरीष ने शाहरुख को उकसाया. खबरों के अनुसार, शाहरुख ने शिरीष को बाल पकड़कर खींचा और तमाचे जड़ दिए. हालांकि बाद में इनके रिश्ते ठीक हो गए, लेकिन उस पार्टी में फराह खान के पति शिरीष को शाहरुख खान के चांटे खाने पड़े.

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के पति संजय कपूर ने जब हनीमून पर किया उनका सौदा, किया दोस्त के साथ सोने को मजबूर (Throwback: Karishma Kapoor Revealed That On Her Honeymoon, Her Husband’s Friend Auctioned Her)

Shah Rukh Khan Farah Khan with her husband

जब कंगना रनौत की पिटाई की आदित्य पंचोली ने
ये बात जग जाहिर है कि कंगना जब बॉलीवुड में नई-नई आई थी, तब आदित्य पंचोली ने उन्हें पनाह दी थी. हालांकि दोनों की उम्र में बहुत फर्क है, फिर भी दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हो गए. उन दिनों जरीना वहाब के पति आदित्य पंचोली को कंगना का बॉयफ्रेंड कहा जाता था. गुस्सैल आदित्य एक दिन किसी बात पर कंगना पर भड़क गए और गुस्से में उन्होंने कंगना की पिटाई कर दी. जब ये बात आदित्य पंचोली की बीवी जरीना तक पहुंची, तो उन्होंने अपने पति का ही पक्ष लिया. बाद में कंगना ने आदित्य से पीछा छुड़ाया और अपने करियर पर ध्यान दिया.

kangana ranaut aditya pancholi

जब रवीना टंडन ने पति की पहली पत्नी पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंका
ख़बरों के अनुसार, एक बार मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने अपने पति की पहली पत्नी नताशा पर शराब से भरा हुआ ग्लास फेंक दिया था. रवीना ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उनके पति की पहली पत्नी नताशा उनके साथ बैठकर उनसे बात कर रही थी.

यह भी पढ़ें: अपनी ही बेटी पूजा भट्ट से क्यों शादी करना चाहते थे महेश भट्ट? बेटी को किया था लिप टू लिप किस (Throwback: When Mahesh Bhatt Wanted To Marry His Own Daughter Pooja Bhatt)

raveena tandon anil thadani

जब पूजा भट्ट के भाई ने रणवीर शौरी को पीटा
ये उस समय की बात है जब फिल्ममेकर महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट का अफेयर रणवीर शौरी के साथ चल रहा था. ख़बरों के अनुसार, एक रात रणवीर शौरी ने बहुत पी रखी थी. जब उन्होंने पूजा भट्ट से और ड्रिंक मांगा, पूजा ने इनकार कर दिया, इस पर रणवीर हिंसक हो उठे और उन्होंने पूजा को मारा. पूजा के भाई राहुल भट्ट से यह बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने रणवीर शौरी की खूब पिटाई कर दी. इस माटपीट में रणवीर शौरी को इतनी चोट लगी कि टांके तक आ गए थे.

pooja bhatt ranvir shorey

जब संजय खान ने जीनत अमान के गाल पर थप्पड़ मारा
फिल्म 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के दौरान संजय खान और जीनत अमान एक-दूसरे के करीब आ गए थे. शादीशुदा होने के बावजूद संजय जीनत से प्यार करते थे. खबरों के अनुसार, जीनत उस समय संजय के भाई फिरोज खान की फिल्म 'कुरबानी' भी कर रही थीं. कहा ये भी जाता है कि संजय ने जीनत की भावनाओं के साथ खेला और 'अब्दुल्ला' फिल्म में काम करने के लिए उन्हें बहुत कम पैसे दिए थे. संजय खान के प्यार में दीवानी जीनत अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहती थी, लेकिन शादीशुदा संजय धीरे-धीरे उनसे किनारा करने लगे थे. जीनत ने जब संजय के करीब रहने की कोशिश जारी राखी, तो एक दिन मुंबई स्थित ताज होटल की लॉबी में संजय खान ने कुछ लोगों के सामने जीनत के गाल पर थप्पड़ मार दिया. जीनत ये बर्दाश्त नहीं कर पाई और इस हिंसक घटना के बाद वो संजय खान की ज़िंदगी से दूर हो गई. उस समय ये खबर भी सुर्ख़ियों में थे कि संजय खान की पत्नी जरीन खान ने भी जीनत अमान को सबके सामने थप्पड़ मारा था.

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के सामने जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था? (When Jaya Bachchan Slapped Rekha In Front Of Amitabh Bachchan)

sanjay khan zeenat aman

Share this article