जन्मदिन मुबारक हो!
ख़ूबसूरती का प्रतिरूप हेमा मालिनीजी का फिल्मी सफ़र ‘सपनों के सौदागर’ से जो शुरू हुआ, वो आज भी बरकरार है. अभिनय, नृत्य, राजनीति हो या समाज सेवा हर क्षेत्र में वे अपना बेहतरीन योगदान देती रही हैं. उनकी ख़ूबसूरती ही नहीं, बल्कि उनकी सादगी ने भी हमेशा ही हर किसी को प्रभावित किया है. आज उनके जन्मदिन पर हम उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें जानते हैं.
* हेमाजी के जन्म से पहले ही उनकी मां जया चक्रवर्ती ने यह तय कर लिया था कि यदि बेटी हुई, तो वे उसका नाम हेमा मालिनी रखेंगी. * हेमाजी का प्रिय विषय इतिहास था. * वे भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी और ओडीसी नृत्य में पारंगत हैं. उनके देश में ही नहीं, दुनियाभर में अनगिनत स्टेज शो भी किए हैं. * हेमाजी को लेकर उनकी मां ने ड्रीम गर्ल मूवी बनाई थी और इस नाम से वे आज भी मशहूर हैं. * ‘दिल आशना है’ उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म थी, जिसका निर्देशन भी उन्होंने किया था. * साल 2004 में वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़ीं और उनका राजनीतिक सफ़र आज भी ज़ारी है. * हेमाजी हफ़्ते में दो बार व्रत रखती हैं और हर रोज़ योग-प्राणायाम और नृत्य का रियाज़ करती हैं.
Link Copied