Close

बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती ने कर ली सगाई, जल्द ही बजेगी शादी की शहनाई (Bahubali Star Rana Daggubati And Mihika Bajaj Are Officially Engaged, See Photos)

बाहुबली स्टार राणा दग्गुबाती ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से कर ली है सगाई. जी हां, इस बारे में राणा ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर फोटो शेयर करते हुए, सभी को बताया कि यह ऑफिशियल हो गया है. आपको बता दें कि हाल ही में राणा ने मिहिका के साथ एक फोटो शेयर करते हुए सबको अपनी होनेवाली दुल्हनिया से मिलाया था.

https://www.instagram.com/p/CAcGYxRjRzk/?igshid=6f4gbw3eq9fw

टॉलीवुड के 35 वर्षीय इस हैंडसम हंक और मोस्ट एलिजिबल बैचलर को लेकर हमेशा किसी न किसी अभिनेत्री का नाम जोड़ा जाता रहा है, लेकिन अब उन सभी अफवाहों पर राणा ने ख़ुद लगाम लगा दी है. राणा ने सोशल मीडिया पर जो फ़ोटोज़ शेयर की उनमें वो दोनों बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. जहां राणा ने पारंपरिक तेलुगू परिधान सफ़ेद शर्ट और सफ़ेद लुंगी पहन रखी है, वहिं मिहिका गुलाबी और पीच कलर की साड़ी में बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं.

Rana Daggubati And Mihika Bajaj Engagement pics
Rana Daggubati And Mihika Bajaj Engagement pics

लगता है इतने समय से अपनी लाइफ पार्टनर का इंतज़ार करने के बाद अब जब राणा को उनकी जीवनसंगिनी मिल गई हैं, तो वो बिलकुल भी इंतज़ार नहीं करना चाहते. इसीलिए लॉकडाउन के बीच ही जल्दी जल्दी सारे कार्यक्रम हो रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CAFfh1tDzoW/?igshid=5bggup65ktqj

यह भी पढ़ें: बाहुबली के भल्लालदेव को मिली अपनी देवसेना, रोमांटिक अंदाज़ में सोशल मीडिया पर किया ऐलान, तो सितारों ने यूं दी बधाई (Rana Daggubati Confirms His Relationship With Miheeka Bajaj, Shares A Cute Photo On Social Media)

इसी बीच खबर आई की राणा और मिहिका के परिवारवाले एक-दूसरे से मिले, ताकि शादी के पहले की रस्मों और शादी के मुहूर्त आदि के बारे में दोनों परिवार मिलकर बातचीत कर लें. दग्गुबाती परिवार और बजाज परिवार के लिए यह बेहद खास मौक़ा है.

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: शरमन जोशी को kiss करने से पहले क्यों नर्वस हो गई थीं आशा नेगी (Why Asha Negi Was so NERVOUS While Kissing Sharman Joshi)

Share this article