बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने पति आनंद अहूजा के साथ अपने दिल्लीवाले घर पर हैं. घर पर ही सोनम अपने पति आनंद अहूजा के साथ कितना अच्छा समय बिता रही हैं, इसकी झलक इन फ़ोटोज़ को देखकर मिलती है. सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर दिल्लीवाले घर की कुछ फ़ोटोज़ शेयर कीं. फ़ोटोज़ में उनके ऑल व्हाइट बेडरूम, आनंद का स्नीकर क्लोजेट और उनके ख़ूबसूरत गार्डन को देखकर हर किसी को बेहतरीन डेकोर आइडियाज़ मिल रहे हैं. आप भी देखें पिक्स.
'स्नैपशॉट्स ऑफ क्वारंटीन' के टाइटल के साथ सोनम ने फ़ोटोज़ शेयर की, जिसमें हम देख सकते हैं कि उनका रीडिंग स्पेस कैसा है… सोनम का किचन, जहां खाना बनाते हुए वो बेहद ख़ुश नज़र आ रही हैं. साथ ही एक फोटो में हम विल स्मिथ के ऑटोग्राफ वाले उनका द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल एयर का पूरा कलेक्शन नज़र आता है. अपने गार्डन में भाई के साथ योग करते आनंद अहूजा को देखकर उनके बड़े ख़ूबसूरत गार्डन की झलक मिलती है. आप भी देखें उनके घर की ये झलकियां.
कुछ दिनों पहले की सोनम और आनंद ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई. इस मौके पर सोनम ने एक फोटो शेयर करते हुए आनंद अहूजा के लिए ढेर सारा प्यार और अपने दिल की बातें शेयर की. सोनम ने आनंद के साथ की अपनी पहली फोटो शेयर करते हुए उनकी काफ़ी तारीफ़ की है. उन्होंने लिखा, 4 साल पहले आज ही के दिन मैं एक वेगन से मिली जो योग के मुश्किल आसन भी बड़ी आसानी से कर लेता है और उतनी ही आसानी से रिटेल और बिज़नेस की बातें भी करता है. मुझे वो बहुत ही कूल और सेक्सी लगा, उन्हें देखकर आज भी मेरे दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं, पर उन्हें पाकर उतनी ही ख़ुशी भी मिलती है. आपकी उदारता, दयाभाव और सहृदयता भी उतनी ही आकर्षक है, जितना परफेक्शन के लिए आपका मूडी होना. मेरा पार्टनर बनने और पिछले 4 सालों से हमेशा मेरा साथ देने के लिए थैंक्स. शादी की सालगिरह मुबारक हो. आपको पाकर मैं बहुत ख़ुश हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और जानती हूं कि आप भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं. आपका प्यार ही मेरा आज तक का सबसे बेहतरीन गिफ्ट है.
- अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: नरगिस-राज कपूर: नरगिस की शादी के बाद घंटों बाथरूम में फूट-फूट कर रोते थे राज! (Nargis-Raj Kapoor: Eternal Love Story)