हम आपको बता रहे हैं उन 10 बॉलीवुड स्टार्स के बारे में, जिन्हें सीरियस क्राइम के लिए जेल जाना पड़ा था. सलमान खान, संजय दत्त, शाइनी आहूजा, जॉन अब्राहम, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे से लेकर मधुबाला तक इन 10 बॉलीवुड एक्टर्स को सीरियस क्राइम के लिए जेल की हवा खानी पड़ी थी. स्क्रीन पर सुपर हीरो/ हीरोइन नज़र आने वाले इन बॉलीवुड एक्टर्स ने रियाल लाइफ ऐसी बड़ी-बड़ी गलतियां की हैं, जिनके लिए इन्हें सलाखों के पीछे रहना पड़ा.
1) सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई. इसके अलावा सलमान खान को चिंकारा शिकार मामले में जेल जाना पड़ा था, हिट एंड रन मामले में भी सल्लू मियां को जेल जाना पड़ा था.
2) संजय दत्त
संजय दत्त को वर्ष 1993 में अंडरवर्ल्ड से संबंध रखने और गैर कानूनी रूप से हथियार रखने के आरोप में टाडा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद वर्ष 2013 में उन्हें 5 साल की सजा हुई. सजा पूरी करने के बाद संजय दत्त वर्ष 2016 को पुणे की यरवदा जेल से रिहा हुए. बता दें कि संजय दत्त के जीवन पर बानी फिल्म संजू को दर्शकों ने बहुत पसंद किया.
3) शाइनी आहूजा
बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा पर उनकी घरेलू नौकरानी ने बलात्कार का आरोप लगाया था, जिसके कारण शाइनी आहूजा को कई समय तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था. शाइनी आहूजा को इसके लिए 7 साल की सजा हुई थी, हालांकि बाद में नौकरानी ने इल्ज़ाम वापस ले लिया थ और उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.
4) मोनिका बेदी
गैंगस्टर अबू सलेम की गर्ल फ्रेंड के नाम से मशहूर बॉलीवुड एक्टर मोनिका बेदी को फर्जी पासपोर्ट मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. मोनिका बेदी को गैंगस्टर अबू सलेम के साथ फर्जी अवैध दस्तावेजों के साथ पुर्तगाल में दाखिल होने का दोषी पाया गया और मोनिका बेदी लिस्बन शहर से पकड़ी गई. मोनिका बेदी अब रिहा हो चुकी हैं.
5) सैफ अली खान
छोटे नवाब सैफ अली खान को भी जेल की हवा खानी पड़ी है. इसकी वजह है एक एनआरआई से उनका झगड़ा. दरअसल मुंबई के ताज होटल में सैफ का एक एनआरआई से झगड़ा हो गया था. हुआ यूं कि होटल में सैफ और उनके दोस्त शोर मचा रहे थे. ऐसे में एक एनआरआई ने जब उन्हें शांत रहने को कहा, तो सैफ को गुस्सा आ गया और सैफ ने उसकी की पिटाई कर दी. बता दें कि सैफ पर अटेम्प्ट टू मर्डर का आरोप लगाया गया था.
6) जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम को भी जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था. जॉन की बाइक से दो लोगों का एक्सिडेंट हो गया था, इसके लिए जॉन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया था और उन्हें 15 दिनों के लिए जेल भेज जाना पड़ा था.
7) सोनाली बेंद्रे
आपको जानकर हैरानी होगी कि खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी जेल जा चुकी हैं. सोनाली को धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में जेल जाना पड़ा था. हालांकि कुछ दिन बाद ही उन्हें जमानत मिल गई थी. इसके अलावा सोनाली बेंद्रे पर काला हिरण शिकार मामले में भी केस दर्ज हुआ था. इस मामले में भी सोनाली बेंद्रे लंबे समय तक अदालत के चक्कर लगाती रहीं.
8) फरदीन खान
फरदीन खान को कोकीन रखने के लिए गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था. फरदीन खान को 5 दिन जेल में बिताने पड़े थे, इसके बाद उन्हें रिहैब्लिटेशन सेंटर भेज दिया गया था.
9) राजपाल यादव
राजपाल यादव को लोन नहीं चुका पाने के कारण जेल जाना पड़ा था. राजपाल पर लोन में लिए गए 5 करोड़ रुपए न चुका पाने का आरोप था, जिसके लिए उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी.
10) मधुबाला
खूबसूरत अदाकारा मधुबाला को भी जेल जाना पड़ा था. मधुबाला के खिलाफ बीआर चोपड़ा ने एक मामला दर्ज किया था. दरअसल, मधुबाला को बीआर चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘नया दौर’ के लिए साइन किया गया था और इसके लिए उन्हें एडवांस भी दे दिया गया था, लेकिन बाद में मधुबाला ने फिल्म करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बीआर चोपड़ा कोर्ट पहुंच गए और मधुबाला को जेल जाना पड़ा.
इन बॉलीवुड स्टार्स ने भी किया है क्राइम
गोविंदा
वहीं फिल्म 'मनी है तो हनी है' के प्रमोशनल इवेंट पर गोविंदा ने एक फैन काे चांटा मार दिया था, जिसके लिए उन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर दिया था.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी की जासूसी करने का आरोप लगा था, जिसके लिए उन पर एफआईआर दर्ज हुई थी.