पूनम पांडे लॉकडाउन के समय में अपने बॉयफ्रेंड सैम के साथ कल रात यानी रविवार को मरीन ड्राइव पर बेवजह घूम रही थीं. उन्हें कानून का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उनकी बीएमडब्ल्यू कार भी ज़ब्त कर ली गई, जिसमें वे घूम रही थीं.
उनके ख़िलाफ नेशनल डिजास्टर एक्ट आईपीसी की धारा 269 व 188 के अंतर्गत मुक़दमा दायर किया गया है. जानकारी के लिए बता दे कि धारा 269 के अंतर्गत किसी व्यक्ती पर बीमारी व इंफेक्शन को अपनी गैरजिम्मेदाराना हरकत के कारण फैलाने व दूसरे की ज़िंदगी ख़तरे में डालने का आरोप लगता है. धारा 189 में आरोपित पर सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन ना करने पर कार्यवाही की जाती है.
पूनम पांडे हमेशा विवादों में घिरी रही हैं. कभी अपने हॉट-बोल्ड फोटोग्राफ्स के लिए, तो कभी अपने विवादास्पद बयानबाजी के लिए. अभी कुछ ही दिनों पहले उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ चेहरे पर रुमाल का मास्क लगाकर किस करते हुए फोटो शेयर किया था, जो काफ़ी वायरल हुआ था. कई बार इस तरह की हरकतें वे करती रही हैं. नशा फिल्म में अपने स्टूडेंट के साथ बोल्ड हरकतों के कारण भी बेहद सुर्ख़ियों में रहीं.
पूनम पांडे वर्ल्ड क्रिकेट के समय भी अजीबोगरीब बयानबाजी करते हुए काफ़ी सुर्खियों में रही थीं, ख़ासकर 2011 के वर्ल्ड कप में उन्होंने कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है, तो वे न्यूड होंगी. यह और बात है कि भारत ने वर्ल्ड कप जीता, पर पूनम ने अपने कहे अनुसार कुछ किया नहीं.
वे अक्सर इस तरह की विवादित बयान देती रहती हैं. साल 2012 में भी आईपीएल क्रिकेट मैच के समय उन्होंने कहा था कि शाहरुख ख़ान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स अगर कप जीती, तो वह न्यूड होंगी. इस तरह के विवादित बयान देना उनकी आदत में शुमार है.
वे रात में अपने बॉयफ्रेंड के साथ बीएमडब्ल्यू कार में मरीन ड्राइव पर घूम रही थीं, तब फाइव स्टार होटल के सामने से उन्हें अरेस्ट किया गया. पूनम पर बिना कारण बेवजह सड़कों पर घूमने और लॉकडाउन के नियम तोड़ने के कारण एफआईआर दर्ज किया है.
लॉकडाउन तोड़ने पर पूनम पांडे और उनके बॉयफ्रेंड सैम अहमद को किया गया गिरफ्तार!.. (Poonam Pandey And Her Boyfriend Sam Ahmed Arrested For Breaking Lockdown)
Link Copied